पीएस विनोथराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कूझंगल’ (कंकड़) को 94वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से भेजा जा रहा है। 15 सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष शाजी एन. करुण ने इसकी घोषणा की। 2021 के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स इवेंट 27 मार्च, 2022 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा।
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) के महासचिव सुप्राण सेन ने बताया कि कूझंगल को ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल इंट्री के तौर पर भेजने का फैसला ज्यूरी की सहमति से हुआ है।
रियल घटना पर आधारित है फिल्म
‘कूझंगल’ एक शराबी पिता और उसके बेटे के बीच के रिश्ते पर आधारित फिल्म है। इसमें अपने मायके चली गई पत्नी को वापस लाने के लिए पिता के साथ की गई बेटे की यात्रा है। यह कहानी फिल्म के डायरेक्टर विनोथराज के परिवार में हुई एक असली घटना पर आधारित है।
फिल्म इस साल के शुरुआत में नीदरलैंड में आयोजित 50वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में टाइगर अवॉर्ड जीत चुकी है। फिल्म के प्रोड्यूसर नयनतारा और विग्नेश शिवन हैं और इसका म्यूजिक युवान शंकर राजा ने कंपोज किया है।
‘कूझंगल’ ने 14 फिल्मों को पीछे छोड़ा
कूझंगल ने देश की 14 अन्य फिल्मों को पछाड़कर अपनी जगह बनाई है, जो ऑस्कर में जाने की दौड़ में थी। जिनमें बॉलीवुड से अमित मसुरकर की विद्या बालन स्टारर ‘शेरनी’ और शूजीत सरकार की सरदार उधम, सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘शेरशाह’, पंकज त्रिपाठी की ‘कागज’ और फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स फिल्म ‘तूफान’ शामिल हैं।
इनके अलावा तमिल फिल्म ‘मंडेला’, मराठी फिल्म ‘आटा वेल ज़ाली’, ‘करखानिसांची वारी’ और ‘गोदावरी’, असमिया फिल्म ब्रिज, गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’, मलयालम फिल्म ‘नयाट्टू’ और गोजरी फिल्म ‘लैला और सत्गीत’ भी इस रेस मे थीं। इन फिल्मों की स्क्रीनिंग और सिलेक्शन की प्रोसेस कोलकाता के बिजोली सिनेमा में हुई है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…