हरदोई। समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह पहुंची थी। वहां मंच पर सम्मान पाने को लेकर नवनियुक्त सपा प्रदेश सचिव और जिला अध्यक्ष के बीच में झगड़ा हो गया। दोनों एक दूसरे को गालियां देने लगे। बाद में दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए।
इस सब के चलते जूही सिंह कार्यक्रम छोड़कर चली गई। इस हंगामे का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रदेश सचिव को पहले सम्मानित करना जिलाध्यक्ष को लगा बुरा
जिले के कछौना में पूनम सरोज ने इस जनसभा को आयोजित किया था। जिसमें मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह थी। पूनम सरोज बालामऊ सुरक्षित विधानसभा से दावेदार है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव शराफत अली भी वहां मौजूद थे। मंच पर जूही सिंह के बाद शराफत अली को सम्मानित किया जाना था।
जो सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा को बुरा लग गया। जिसके बाद ये पूरा विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए। इश खींचतान में एक नेत्री जख्मी भी हो गई।
जिलाध्यक्ष का इससे पहले एमएलसी से हो चुका है झगड़ा
गौरतलब हो कि इससे पहले भी सण्डीला में सपा की जनसभा के दौरान सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा का झगड़ा पूर्व एमएलसी से मंच पर ही हो गया था। जिसके बाद उस कार्यक्रम में भी हंगामा हो गया था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…