शारजाह। मंगलवार (5 अप्रैल) की रात को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एबको टॉवर नामक एक आवासीय टॉवर में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है और अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
शारजाह के सरकारी मीडिया कार्यालय ने मंगलवार रात को बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में एक आवासीय टॉवर में आग लग गई, जहां सूचना मिलने पर आग पर काबू पा लिया गया। मीडिया कार्यालय ने ट्वीट किया, शारजाह के अल नाहदा इलाके में टॉवर में लगी आग में सात लोगों को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
सोशल मीडिया पर दिखाई गई वीडियो में टॉवर में भयंकर आग लगी हुई हैं। स्थानीय मीडिया ने आग लगी इस बिल्डिंग को 48-मंजिला एब्को टॉवर बताया। हालांकि, रॉयटर्स द्वारा फुटेज को कंफर्म नहीं किया गया। शारजाह मीडिया कार्यालय ने कहा कि टॉवर के निवासियों को निकाला गया। उनके द्वारा अभी यह नहीं बताया कि आग का कारण क्या था।
शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल सामी अल नकबी ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। 9:04 (रात में स्थानीय समयानुसार) बजे एबको टॉवर की 10 वीं मंजिल पर आग लगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 49 मंजिला इमारत में रहने वाले 250 से अधिक परिवारों को निकाला गया, जिसमें 36 आवासीय फ्लैट और 20 लेवल की कार पार्किंग शामिल हैं। मालूम हो कि शारजाह संयुक्त अरब अमीरात की तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है। इस शहर में बड़ी संख्या प्रवासी भारतीय भी रहते हैं। किसी भारतीय से हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…