8 साल बाद काशी में PM मोदी का मेगा शो: किसान, नौजवान और ऊर्जावान पर फोकस

लखनऊ। दिसंबर 2013 की बात है, उन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। तब वह 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जा चुके थे।

राजातालाब क्षेत्र के पास खजुरी में हुई उस रैली में ऐसा जनसैलाब उमड़ा था कि विरोधियों के हौसले पस्त पड़ गए थे। भाजपा के एक पदाधिकारी कहते हैं कि 25 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री आएंगे तो दिसंबर 2013 वाला ही माहौल होगा और पूरे प्रदेश में एक बड़ा संदेश जाएगा। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत भी काशी से हो जाएगी।

किसान, नौजवान और ऊर्जावान पर फोकस क्यों

  • नए कृषि कानूनों के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान लामबंद हैं। पूर्वांचल के किसानों के बीच किसान आंदोलन का अब तक कोई खास असर नहीं दिखा है। इसलिए वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र और गाजीपुर के तकरीबन 42 हजार किसान प्रधानमंत्री की सभा में आएंगे। इन किसानों के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि किसान पूरे दमखम से भाजपा के साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री की सभा में 21 हजार बाइक से 42 हजार युवा शामिल होंगे। यह युवा वह हैं जो बीते सात साल से प्रधानमंत्री से सोशल मीडिया से लेकर वास्तविक जीवन में भी उनके फॉलोअर हैं। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन वाराणसी आए थे तो उन्होंने भी पार्टी पदाधिकारियों से कहा था कि हमें बूथ से लेकर यूथ तक फोकस करना है। खासतौर से नए मतदाताओं पर विशेष ध्यान देना है और उन्हें किसी अन्य राजनीतिक दल की विचारधारा से प्रभावित नहीं होने देना है।
  • ऊर्जावान से मतलब उनसे है जो मुफ्त आवास, शौचालय, गैस सिलेंडर, मुफ्त बिजली कनेक्शन और राशन की सुविधा का लाभ प्राप्त किए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए यह लोग उन्हें लेकर हमेशा ऊर्जा से लबरेज रहते हैं। इन लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से उनके जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया है और अब तक इस तरह से उनकी बेहतरी के बारे में कोई नहीं सोचा था।

वाराणसी एक बड़ा केंद्र इस वजह से भी

बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा को काशी क्षेत्र के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीट में से 55 पर जीत मिली थी। तब पूर्वांचल का भाजपा का केंद्र काशी ही थी और इस बार भी है।

भाजपा के रणनीतिकारों का कहना है कि पिछली बार सपा और कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी तब हमें इतनी ज्यादा सीट हासिल हुई थी। इस बार तो दोनों दल मजबूती के साथ अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए वह एक-दूसरे को ही नुकसान पहुंचाएंगे।

इस वजह से भाजपा ने इस बार काशी क्षेत्र में 65 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। भाजपा के एक नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करिश्माई नेतृत्व क्षमता वाले जनप्रतिनिधि हैं। काशी से जब वह अपनी बात रखेंगे तो उसका एक अच्छा और सार्थक असर पूर्वांचल के साथ ही पश्चिम और बुंदेलखंड तक भी दिखाई देगा।

संभ्रांत लोगों के घर जाकर किया जा रहा आमंत्रित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी के संभ्रांत लोगों से एक विशेष लगाव है। कभी फोन तो कभी पत्र के माध्यम से वह सभी की सुधि लेते रहते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री की जनसभा में काशी के संभ्रांत लोगों को आने के लिए विशेष रूप से उनके घर जाकर भाजपा नेता आमंत्रित कर रहे हैं।

भाजपा नेताओं का कहना है कि यह पढ़े लिखे और प्रभावशाली लोग समाज के लोगों के बीच भाजपा के लिए एक अलग माहौल बनाएंगे और 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने में सफल रहेंगे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago