Categories: क्राइम

लखनऊ… चिनहट में सूदखोरों की पिटाई से पेंटर की मौत

सिर पर रॉड से किया था हमला

लखनऊ। चिनहट के लौलाई में पेंटर शंभू रावत (32) को सूदखोरों ने पीटा था। गम्भीर रूप से घायल शंभू को परिवार वाले अस्पताल ले गए थे। जहां से इलाज करा कर घर लौटने के बाद उसकी मौत हो गई। शंभू की पत्नी ने सूदखोरों पर पिटाई करने और चिनहट पुलिस पर मेडिकल के लिए देरी से भेजने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

शंभू रावत के परिवार में पत्नी खुशबू, बेटा विवेक, लकी और बेटी चांदनी हैं। खुशबू के अनुसार गांव के ही राहुल, लालू, विनोद और मनोज ने शंभू को दो लाख रुपये ब्याज पर चलाने के लिए दिए थे। कोरोना महामारी के कारण जिन्होंने ब्याज पर रुपये लिए थे। वह समय पर ब्याज नहीं दे पा रहे थे।

इस पर आरोपितों ने शंभू से ब्याज चुकाने के लिए कहा था। सूदखोरों का ब्याज चुकाना शंभू के लिए संभव नहीं था। शनिवार शाम शंभू बहनोई गोविंद के साथ घर लौट रहे थे। कमता के पास राहुल, लालू, विनोद और मनोज ने पेंटर को रोकते हुए ब्याज देने के लिए कहा।

उसके मना करने पर आरोपितों ने रॉड से शंभू के सिर पर वार कर दिया। सिर फटने से शंभू खून से लथपथ होकर गिर पड़े थे। झगड़ा होते देख गोविंद ने बीच बचाव करने का प्रयास किया था। इस पर आरोपितों ने उसे भी बुरी तरह से पीट दिया था।

इंस्पेक्टर पर भी लगाया आरोप

खुशबू के मुताबिक सूदखोरों की पिटाई से घायल शंभू शिकायत लेकर चिनहट कोतवाली गए थे। इंस्पेक्टर ने शंभू से तहरीर लिख कर देने के लिए कहा गया। सिर फटने से शंभू के खून बह रहा था। इसके बाद भी उसे समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं भेजा गया। बहनोई गोविंद से वारदात का पता चलने पर खुशबू बेटों संग कोतवाली पहुंची थी। उस दौरान एसीपी विभूतिखंड कोतवाली आए हुए थे।

उन्होंने तत्काल घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले जाने के निर्देश दिए थे। खुशबू के अनुसार सीएचसी पहुंचने के बाद डॉक्टर ने मामूली इलाज करने के बाद शंभू को घर भेज दिया था। घर पहुंच कर बाइक से उतरते ही शंभू गश खाकर गिर पड़े थे। आनन-फानन में परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने शंभू को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी के मुताबिक शनिवार को शंभू के साथ मारपीट हुई थी। जिसका मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। उनके मुताबिक मेडिकल करा कर घर पहुंचने के बाद शंभू की मौत हुई है। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

एडीसीपी के मुताबिक राहुल, लालू, विनोद और मनोज से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ हो सकेगा। जिसके आधार पर ही कार्रवाई होगी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago