टीवी सीरियल अनुपमा में इस हफ्ते नया मोड़ देखने को मिला है। अनुज कपाड़िया ने काव्या को नौकरी से निकाल दिया है और अब वनराज अनुपमा के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है। वनराज बार-बार ऐसा मौका तलाश रहा है कि वो अनुपमा को सभी के सामने जी भरके जलील कर पाए। अनुपमा के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुज और अनुपमा काम के सिलसिले में अहमदाबाद से बाहर की ओर निकलते हैं। बा ने भी कसम खा ली है कि इस बार अनुपमा घर आएगी तो वो उसकी अच्छे से खैर-खबर लेंगी।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कुछ पल के लिए ही सही लेकिन अनुज को अनुपमा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा। रास्ते में ही दोनों एक मंदिर में मत्था टेकने के लिए उतर जाएंगे। यहां पर दोनों के बीच ढेर सारी बातें भी होंगी। अनुज लगे हाथ अनुपमा से पूछेगा कि आखिर वो दोबारा शादी क्यों नहीं कर लेती है?
अनुज की बातों को सुनकर अनुपमा पहले थोड़ा भड़क जाएगी लेकिन अगले ही पल वो बात को संभालती हुई नजर आएगी। अनुपमा कहेगी कि एक बार उसका दिल टूट चुका है और अब दूसरी बार वो अपने वजूद को नहीं खोने देगी।
बारिश में फंसेंगे अनुज और अनुपमा
अगले एपिसोड में ये भी दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा अपना काम खत्म करके घर की ओर निकल पड़ेंगे। रास्ते में इतनी जोर बारिश होने लगेगी कि ना चाहकर भी दोनों को पास के ही एक घर में पनाह लेनी पड़ेगी।
घरवाले होंगे परेशान
मौसम के करवट बदलते ही शाह हाउस में भी खलबली मच जाएगी। सभी लोग अनुज और अनुपमा को फोन लगाएंगे लेकिन दोनों का फोन स्विच ऑफ बताएगा। एक ओर बा गुस्से से लाल हो जाएगी तो दूसरी ओर वनराज भी खूब तिलमिलाएगा। वनराज को इस बात की भनक लग जाएगी कि अनुज और अनुपमा एक ही बेडरूम शेयर कर रहे हैं। ऐसे में वो घर पर अनुपमा का बेसब्री से इंतजार करेगा और उसे जलील करने का ये मौका वो हाथ से नहीं जाने देगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…