मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों को शांत करने के लिए तीन नए कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की है। अब जाट आरक्षण आंदोलन जोर पकड़ने लगा है। यूपी समेत पंजाब, उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव से पहले जाट समाज आरक्षण को लेकर बड़े आंदोलन करेगा।
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने हुंकार भरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने मेरठ में मंगलवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जाटों से किया गया पुराना वादा याद दिलाना चाहते हैं। समाज को OBC वर्ग का आरक्षण मिलना चाहिए। विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण पर निर्णय नहीं हाेता है तो जाट समाज बड़ा फैसला करेगा। इसका दुष्परिणाम 2022 के चुनाव में सरकार को उठाना पड़ सकता है।
3 राज्यों की 240 सीटों के नतीजों पर जाटों का प्रभाव
विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में जाट आरक्षण आंदोलन दोबारा पूरी ताकत से चलेगा। यशपाल मलिक ने कहा कि जाटों के आरक्षण के मुद्दे पर हम अब तक सरकार की सहमति का इंतजार कर रहे थे। अब जाट आंदोलन गांवों से शहरों तक पहुंचेगा। 1 दिसंबर से बड़ा जनजागरण अभियान चलेगा।
2022 में यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं। 3 राज्यों की 240 सीटों पर जाटों का प्रभाव है। यूपी में 125, पंजाब में 100 और उत्तराखंड में ऐसी 15 सीटें हैं, जहां सीधे जाट वोट बैंक हार-जीत तय करता है।
1 दिसंबर को 125 सीटों पर जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाएंगे आवाज
जाट प्रभावित सभी 125 सीट पर 1 दिसंबर को सभी सांसद और विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। नवंबर के आखिरी सप्ताह में आंदोलन की रणनीति को आखिरी रूप दिया जाएगा। 1 दिसंबर से जाट आरक्षण अभियान 2021 उग्र रूप लेगा। यशपाल मलिक ने कहा कि जाटों के आरक्षण की मांग कोई नई नहीं है। 15 साल से आरक्षण के लिए रेल रोका, पानी रोका, धरने-प्रदर्शन किए।
एक झंडे के नीचे आएगी पूरी बिरादरी
आरक्षण के मुद्दे पर पूरा जाट समाज एक झंडे के नीचे आने को तैयार हो गया है। खाप, हिंदू, मुस्लिम जाट, जाट सिक्ख, बिश्नोई जाट सभी एक साथ आवाज बुलंद करेंगे। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के मुताबिक चुनाव से पहले सरकारें बड़े फैसले करती हैं, इसलिए हो सकता है कि जाट समाज की सुनवाई भी हो जाए।
जाट आरक्षण में अब तक ये हुआ
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…