Categories: Lead News

कोरोना अपडेट: बीएसएफ में कोरोना का कहर, सेलरी न मिलने पर कठुआ में मजदूरों का तांडव

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना अपने पूरे शवाब पर चल रहा है। वहीं ये राहत की खबर है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। देश में रिकवरी रेट 29.36 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 3390 संक्रमित मामले सामने आये हैं। अब तक 56 हज़ार 342 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने वाले हर तीन में से एक व्यक्ति ठीक हो रहा है।

शुक्रवार को बीएसएफ के 30 जवान पॉजिटिव पाए गए। इनमें 6 दिल्ली और 24 त्रिपुरा के हैं। बीएसएफ में करीब 200 जवान संक्रमित हैं। आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान भी कोरोना की चपेट में आए हैं। सभी पैरामिलिट्री फोर्स में 500 से ज्यादा पॉजिटिव केस आ चुके हैं, इनमें 95% सिर्फ दिल्ली में हैं। उधर, लॉकडाउन के कारण उद्योगों की खराब हालत का असर जम्मू-कश्मीर के कठुआ में नजर आया। यहां चेनाब टेक्सटाइल्स मिल के मजदूरों ने हिंसक प्रदर्शन किया। उन्होंने काम के हिसाब से वेतन नहीं मिलने की बात कही है।

शुक्रवार को राजस्थान में 64, आंध्रप्रदेश में 54, कर्नाटक में 45, ओडिशा में 26, बिहार में 13 मरीज मिले। मई के पहले हफ्ते में कुल 21 हजार 485 नए मरीज बढ़े हैं। यह कुल संक्रमितों का 38% है। इस दौरान 6827 मरीज ठीक भी हुए। इससे पहले गुरुवार को संक्रमण के 3344 मामले सामने आए। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 56 हजार 342 संक्रमित हैं। 37 हजार 916 का इलाज चल रहा है। 16 हजार 539 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1886 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जुलाई में सीबीएसई की बाकी परीक्षाएं होंगी

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बताया है कि सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच कराएगा। एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में वीडियो जारी कर जानकारी दी। लॉकडाउन के चलते 10वीं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं। अब केवल 29 विषयों की परीक्षा ली जाएगी।

मालदीव से लौटेंगे 750 भारतीय
कोरोना महामारी के बीच भारतीयों के लाने के लिए सरकार ने 14 समुद्री पोत तैयार किए हैं। तीन जहाज मिशन पर हैं। दो मालदीव के लिए और एक यूएई के लिए रवाना किए जा चुके हैं। 11 रेडी टू मिशन मोड पर हैं। इसी के तहत गुरुवार को नौसेना का जहाज आईएनएस जलाश्व गुरुवार को मालदीव की राजधानी माले पहुंचा। एम्बेसी के मुताबिक जहाज से 750 लोग भारत लौटेंगे।

कोरोना से संबंधित अहम अपडेट

  • स्वस्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 216 जिलों में संक्रमण के मामले मिल रहे हैं। 42 जिलों में बीते 28 दिन से, 29 जिलों में 21 दिन से, 36 जिलों में 14 दिन से और 46 जिलों में 7 दिन से कोई नया केस नहीं आया। जल्द ही देशभर के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की रिवाज्ड लिस्ट जारी होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के बीच शुरू की गई शराब की बिक्री पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह इस पर कोई आदेश नहीं देगी और राज्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शराब की ऑनलाइन सेल या होम डिलीवरी के बारे में सोचना चाहिए। कोर्ट ने इस संबंध में दायर याचिका भी खारिज कर दी।
  • मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में शराब की दुकानों पर ग्राहकों की अंगुली पर सील वाली स्याही लगाई जा रही साथ ही उनकी जानकारी भी दर्ज की जा रही है। एक्साइज विभाग का कहना है कि इससे जरूरत पड़ने पर इन लोगों को ट्रेस करने में मदद मिलेगी।
  • ड्रग कंट्रोलर जनरल ने फेवीपिराविर दवा को कोरोना के इलाज के लिए क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है। यह दवा जापान और चीन में इनफ्लूएंजा के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।
  • कोलकाता के इंडियन म्यूजिम में तैनात सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर की गुरुवार को संक्रमण से मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई।
  • आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप नैनोसेफ सॉल्यूशन ने एनसेफ मास्क बनाया है। दावा है कि यह 99.2% तक बैक्टीरिया को रोकता है और इसे 50 बार तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago