Categories: दुनिया

अर्थव्यवस्था दर: आईएमएफ़ ने ट्रेड वार को लेकर चीन और अमेरिका को दी वार्निंग

लंदन। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया में लॅाकडाउन है। इस कारण सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर असर साफ़ दिखाई दे रहा है। इस बीच अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बीते दिन वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़े अनुमानों में कमी करने के संकेत दिए हैं।साथ ही अमेरिका और चीन को फिर से ट्रेड वार में न पड़ने के लिए चेतावनी भी दी है।

आईएमएफ़ ने दोनों देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है और अगर दोनों देशों के बीच ट्रेड वार होती है तो अर्थव्यवस्थाओं को बचाने की जो कोशिशें हैं वो कमज़ोर हो जाएंगी।

आईएमएफ़ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीना जॉर्जीवा यूरोपीयन यूनिवर्सिटी के एक ऑनलाइन इवेंट को संबोधित कर रही थीं। इस बीच उन्होंने कहा कि साल 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीन फीसदी कमी का अनुमान लगाया गया था, लेकिन मौजूदा हालत देख कर कई देशों के अनुमान तो इससे भी कम आ रहे हैं।

आईएमएफ़ की मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘किसी भी तरह का तुरंत मेडिकल इलाज उपलब्ध न होने की वजह से कुछ अर्थव्यवस्थाओं को इससे निपटने में मुश्किल आ सकती है। फ़िलहाल कोरोना वायरस के बारे में अभी कुछ साफ़ तौर पर कहा नहीं जा सकता है। इसलिए आर्थिक पूर्वानुमान पर इसका असर पड़ रहा है।’

बता दें कि इससे पहले आईएमएफ़ ने कहा है कि दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्थाओं को इतना ज़्यादा नुक़सान हो रहा है कि इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीन फ़ीसदी की गिरावट आएगी। आईएमएफ़ ने इसे ‘साल 1930 की महामंदी’ के बाद के दशकों की सबसे ख़राब वैश्विक गिरावट क़रार दिया है।

इसके अलावा आईएमएफ़ का कहना है कि इस महामारी ने दुनिया को ‘ऐतिहासिक संकट’ में डाल दिया है। अगर यह महामारी लंबे समय तक बनी रही तो संकट को संभालने में सरकारों और केंद्रीय बैंकों की काबिलियत की असली परीक्षा होगी।

AddThis Website Tools
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago