नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 से ज्यादा मामले सामने आये है।
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शनिवार को बताया कि 7 मई को खाड़ी देशों से लौटे दो भारतीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक दुबई से कोझिकोड और दूसरा अबू धाबी से कोच्चि आया था। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 505 हो गई है। फिलहाल, 17 मरीजों का इलाज चल रहा है। दूसरी ओर, बीते 24 घंटे में आईटीबीपी के 6 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली में आईटीबीपी के अब तक 100 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
सीआईएसएफ के 13 जवान और संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक इस सुरक्षाबल के 48 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनके अलावा बीएसएफ में करीब 200 जवान संक्रमित हैं। सीआरपीएफ के कुछ जवान भी इस बीमारी की चपेट में हैं। सभी पैरामिलिट्री फोर्स में 500 से ज्यादा पॉजिटिव केस आ चुके हैं, इनमें 95% सिर्फ दिल्ली में हैं।
आज राजस्थान में 76, कर्नाटक में 36, ओडिशा में 17, हरियाणा में 6, उत्तराखंड में 4 और बिहार में 1 संक्रमित मिला। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 59 हजार 662 संक्रमित हैं। 39 हजार 834 का इलाज चल रहा है। 17 हजार 846 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत में स्थिति अमेरिका-ब्रिटेन जितनी खराब नहीं: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति अमेरिका-ब्रिटेन जैसे विकसित देशों की तरह बेहद खराब होने की आशंका नहीं है, लेकिन हालात बिगड़े भी तो उससे निपटने की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोरोना से मृत्यु की दर लगातार 3.3% बनी हुई है। रिकवरी रेट बढ़कर 29.9 दिन हो गया है। यह बहुत अच्छे संकेत हैं। संक्रमण के मामले दोगुना होने की रफ्तार 11 दिन बनी हुई है।
कोरोना संबंधित अहम अपडेट
संक्रमितों की अस्पताल से छुट्टी के लिए नई पॉलिसी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मरीजों की अस्पताल से छुट़्टी की नई पॉलिसी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोविड सेंटर में हल्के, बहुत हल्के या शुरुआती कोरोना लक्षण वाले मरीज का बुखार और पल्स देखी जाएगी। अगर उसे तीन दिन तक बुखार नहीं आता या कोई लक्षण नजर नहीं आते, तो उसे 10 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। डिस्चार्ज से पहले टेस्टिंग की जरूरत भी नहीं होगी। उसे 7 दिन घर पर आइसोलेशन में रहना होगा। हालांकि, गंभीर रोगों से जूझ रहे कोरोना मरीजों पर फैसला डॉक्टर लेंगे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…