नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक बार फिर देश के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम मीटिंग करने वाले है। इस बैठक में लॉक डाउन बढ़ाने या न बढ़ाने पर बात हो सकती है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। इतना ही नहीं पीएम मोदी पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए है। पीएम मोदी इसी के तहत अब तक चार बार राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर चुके हैं।
लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है। ऐसे में पीएम मोदी एक बार फिर सोमवार को लॉकडाउन को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस पूरे मामले पर बातचीत करने जा रहे हैं।
वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी सोमवार को सबसे बात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांचवीं बैठक करेंगे।
माना जा रहा है कि इस बातचीत में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर बातचीत की जाएगी और लॉकडाउन को आगे बढ़ाना है या नहीं इसपर कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है।
बता दें कि पीएम मोदी ने एक मई को अपने मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर कोरोना को लेकर रणनीति बनायी थी। इस बैठक में देश के गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई अफसर मौजूद थे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…