मौसम का कहर: बिजली के खंभे, पेड़ व जर्जर कच्चे मकान धराशायी,  23 की मौत

लखनऊ। रविवार की शाम अचानक प्रदेश के कई जनपदों में मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान बिजली के खंभे, पेड़ व जर्जर कच्चे मकान धराशायी हो गए। इस बीच विभिन्न हादसों में 23 लोगों की मौत की सूचना है। सबसे अधिक कासगंज में चार मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहयोग देने का ऐलान किया है।

सीएम ने क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था व जनपदों में जनहानि, पशु हानि एवं मकान क्षति का आंकलन कर मुआवजा राशि प्रभावितों को तत्काल उपलब्ध करवा कर राज्य आपदा मोचक निधि के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पीड़ितों को अनुमन्य वित्तीय मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

15 मई तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने संभावना जताई है कि, अभी एक हफ्ते तक ऐसे की मौसम जारी रहेगा। 15 मई तक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश होगी। आंधी व ओलावृष्टि की भी संभावना है। उन्होंने लोगों से सचेत रहने की अपील की है।

इन जिलों में आंधी पानी ने बरपाया कहर

सबसे अधिक कासगंज में चार लोगों की जान गई है। जिले में करीब ढाई बजे तेज आंधी आई। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से सोरों के तारपुर कनक गांव निवासी गोवर्धन व मथुरा प्रसाद की मौत हो गई। जबकि, दो महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं, गंजडुंडवारा क्षेत्र के जैधर में प्रदीप की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हुई। इसके अलावा सुन्नगढ़ी के किसौल में गुड्डो ने दीवार के नीचे दबकर दम तोड़ा। वहीं, बलिया में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदह गांव में सुधांशु व प्रगति नाम के दो बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

इसके अलावा ललितपुर में आंधी पानी के दौरान कस्बा बिरधा निवासी 45 वर्षीय राधा पत्नी प्रताप सिंह घर का सामान इकठ्ठा करने लगी। इसी दौरान घर की दीवार उसके उपर आ गिरी, जिसके चलते मलबे में राधा बुरी तरह से दबकर घायल हो गयी, उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरधा ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बुलंदशहर, बदायूं, पीलीभीत, फतेहपुर, मिर्जापुर, नोएडा, मैनपुरी, इटावा, कानपुर देहात, हमीरपुर में एक-एक व उन्नाव, मऊ, चित्रकूट 2-2 की मौत हुई है। जबकि, फिरोजाबाद में आठ लोग घायल हुए हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago