नई दिल्ली। कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के क्रम में अंतर राज्य यात्री ट्रेनों के संचालन के केंद्र के फैसले का स्वागत किया है। हालांकि उन्होंने मांग की है कि सरकार को सड़क एवं हवाई परिवहन को लेकर भी जल्द निर्णय करना चाहिए।
पी. चिदंबरम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी परेशान लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य यात्री ट्रेनों के संचालन को सावधानीपूर्वक शुरू करने के सरकार के निर्णय का स्वागत करती है। जरूरी है कि सरकार सड़क व हवाई परिवहन को भी शुरू करने पर विचार करे। इस सुविधा के साथ लोगों को आसानी से उनके नियत स्थान पर पहुंचाया जा सकेगा।’
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि आर्थिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को भी प्रभावी ढंग से शुरू करने की जरूरत है। इसके लिए सबसे अहम तरीका है सड़क, रेल एवं हवाई मार्ग पर यात्री परिचालन के साथ सामानों की ढुलाई का कार्य भी प्रारम्भ किया जाए। इससे जहां अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी वहीं छोटे-बड़े कारोबारियों का कार्य प्रगति पर रहेगा, जिसके जरिए देश की आर्थिक स्थिति को भी चलायमान किया जा सकेगा।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…