नई दिल्ली। कोरोना की रफ्तार देश में तेज हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि हमारे यहां कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर हर दिन बेहतर हो रही है। आज यह 31.7% पर है। कोरोना से मृत्यु की दर हमारे यहां दुनिया में सबसे कम 3.2% है। कई राज्यों में तो यह इससे भी कम है। दुनिया में यह दर 7 से 7.5% है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 हजार 474 हो गई है। इनमें से दिल्ली में 406, बिहार में 81, राजस्थान में 68, कर्नाटक में 63, आंध्रप्रदेश में 33, ओडिशा में 22, चंडीगढ़ में 6 और झारखंड में 2 मरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 70 हजार 756 संक्रमित हैं। 46 हजार 8 का इलाज चल रहा है। 22 हजार 454 ठीक हो चुके हैं, जबकि 2293 मरीजों की मौत हुई है।
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस के लिए पुख्ता निगरानी तंत्र तैयार किया जा रहा है। इसके लिए हर जिले में हर हफ्ते कोरोना का 200 टेस्ट अनिवार्य रूप से होगा। खास बात यह है कि ये टेस्ट उन लोगों का किया जाएगा, जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। इससे हर जिले में आम लोगों के शरीर में कोरोना वायरस की मौजूदगी का तत्काल पता लगाया जा सकेगा और बाद में उसके नियंत्रण के लिए विशेष कदम उठाये जा सकेंगे। ध्यान देने की बात है कि देश के सभी जिलों में सर्दी-खांसी-जुकाम-बुखार जैसे कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट पहले से अनिवार्य रूप से किया जा रहा है।
नर्स डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आभार जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल नर्स डे पर ट्वीट किया- नर्सें हमारे ग्रह को सेहतमंद बनाए रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। फिलहाल वे कोविड-19 को हराने के लिए जबर्दस्त काम कर रही हैं। हम नर्स और उनके परिवारों के प्रति आभारी हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरित, हमारे मेहनती नर्सिंग कर्मचारियों में बहुत करुणा भाव है। हम नर्सों के कल्याण के लिए काम करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
अपडेट्स
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…