नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। सरकार के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का असर निवेशकों पर नहीं पड़ा और सेंसेक्स 542 अंक और निफ्टी 169 अंक नीचे खुला। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 416.72 अंकों और 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 31,591.89 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 122.25 अंक और 1.30 फीसदी गिरकर 9,261.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट है। इंफोसिस में 5 फीसदी कमजोरी दिख रही है, जबकि एचडीएफसी बैंक व एचडीएफसी दोनों टॉप लूजर्स हैं। वहीं, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक में भी गिरावट देखी जा रही है। बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और आईटीसी में तेजी है। इसके अलावा निफ्टी पर प्रमुख 11 इंडेक्स में से 10 लाल निशान में हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले सेंसेक्स 1470.75 अंक और निफ्टी 387.65 अंक बढ़त के साथ खुला। वहीं, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 637.49 अंक बढ़त के साथ 32,008.61 के स्तर पर और निफ्टी 187.00 अंक उछलक 9,383.55 पर बंद हुआ था।
बुधवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 516.81 अंक नीचे 23,248.00 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.55 फीसदी गिरावट के साथ 139.38 अंक नीचे 8,863.17 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.75 फीसदी गिरावट के साथ 50.12 पॉइंट नीचे 2,820.00 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 14.51 अंक नीचे 2,883.54 पर बंद हुआ था। इधर फ्रांस, जर्मनी, इटली के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…