आजमगढ़। सोशल मीडिया फेसबुक पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के मामले में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बुधवार को फेसबुक पर अतुल सिंह अमिलिया नामक व्यक्ति के अकाउंट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो के साथ आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी की गयी। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये। गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक संग्राम यादव, आलम बदी, एमएलसी राकेश यादव सहित अन्य नेता पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह से मिले और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान विधायक आलमबदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री रहे। देश के प्रतिष्ठित नेताओं में उनकी गिनती होती है। सभी दल के नेता उनको नेताजी के नाम से पुकारते है। न्याय क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनको जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बावजूद इसके ऐसे व्यक्ति के बारे में अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर जनमानस में नफरत पैदा करना एक गंभीर अपराध है। इसलिए हम लोग आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई की एसपी से मांग किये है।
पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद साइबर सेल से जांच करायी जा रही है। आरोपित ने अपने एकाउंट से पोस्ट को हटा दिया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।