कन्नौज। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने ट्विटर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से एक ऐसा सवाल पूछ लिया कि पूरी कांग्रेस पार्टी में हलचल मच गई। हालांकि सुब्रत पाठक का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष से ट्विटर पर सवाल करते वक्त उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, फिर आखिर कांग्रेसियों में इतना हल्ला क्यों मच गया।
दरअसल, पूरा मामला यह है कि दो दिन पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर मजदूरों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए पत्र लिखने की बात कही थी। जिसका उत्तर देते हुए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने उनके ट्विटर पर लिखा कि बेहतर होता प्रियंका गांधी महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ की सरकारों को पत्र लिखें, जहां उनकी ही सरकार है। इस जवाब को पढ़कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भड़क गए और उन्होंने यूपी कांग्रेस आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को गुंडा सम्बोधित किया और मुख्यमंत्री योगी से मांग की कि इस गुंडा सांसद को जेल में डाल दें।
जिसका जवाब देते हुए सुब्रत पाठक ने कहा कि मात्र किसी के आरोप लगा देने से यदि मुझे गुंडा कह सकते हो तो क्या सोनिया गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर रिपोर्ट दर्ज होने के कारण उनको चोर बोल सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने नीचे लिखा कि मेरी जानकारी के लिए इतना बता दीजिए कि शराब परोसने वाली नृत्यांगना को क्या कहा जायेगा। ट्विटर पर पूछे गये उनके इस सवाल से कांग्रेसी आग बबूला हो गए और उनके खिलाफ तरह-तरह की बयानबाजी शुरू कर दीं हैं।
हालांकि सुब्रत पाठक का कहना है कि उन्होंने शराब परोसने वाली नृत्यांगना शब्द का प्रयोग किया, लेकिन किसी का नाम नहीं लिया तो फिर कांग्रेस इतना भड़क क्यों गई है। जिसका जवाब शायद सीधे तौर पर कोई कांग्रेसी नहीं देना चाहेगा। अभी हाल ही में कन्नौज के सांसद पर स्थानीय तहसीलदार को उनके घर मे घुसकर पीटने का आरोप लगाते हुए एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी हालांकि कुछ दिन बाद इस मामले में दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…