नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में गांव लौट रहे 24 मजदूरों की मौत होने पर कई राजनीतिक हस्तियों ने शोक जताया है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे में कई श्रमिकों की मृत्यु के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए मज़दूरों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हरसंभव राहत प्रदान करने,घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर पीड़ित परिवारों को यह दुख सहन करने का साहस एवं संबल दें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को पीड़ितों को राहत प्रदान करने, घायलों का उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर ट्वीट कर कहा, ‘उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे पर कहा कि औरैया में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मज़दूरों की मौत अवर्णनीय दुख है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर.. सब कुछ देखकर भी…मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।
एक अन्य ट्वीट कर अखिलेश यादव ने कहा कि घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलाने वाली हैं। मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे। इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की मदद पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की राशि दे।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी औरैया हादसे पर दुख जताया है उन्होंने कहा कि कल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि सीएम योगी के दिशा-निर्देशों को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से आज औरैया में बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मांग की कि जिस अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभाई उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करने के साथ परिजनों के शव को उनके परिवार के पास भेजे जान की मांग भी की।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…