लखनऊ। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को आलमबाग बस अड्डे पर क्वारंटीन कराया जा रहा है। जहां डॉक्टर और जिला प्रशासन की टीम निगरानी कर रही है। इस बीच आलमबाग बस अड्डे पर बस संचालन से जुड़े कर्मचारी ड्यूटी कर रहे है, क्योंकि बाराबंकी और रायबरेली में आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के कामगार आलमबाग बस अड्डे लाए जा रहे थे। इन्हें यहां से दूसरी बसों से घरों के लिए रवाना किया जा रहा था।
आलमबाग बस अड्डे पर कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ने से समूचा बस अड्डा संक्रमित हो गया है। वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मी भी कहीं संक्रमित न हो जाए। इस लिहाज से बस अड्डे का पूरा स्टाफ चारबाग शिफ्ट कर दिया गया है। अब रायबरेली और बाराबंकी से आने वाले कामगार श्रमिकों को चारबाग बस अड्डे लाकर वहां से बसों से घरों के लिए भेजा जाएगा।
यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि आलमबाग बस टर्मिनल के से जुड़े सभी कर्मियों को चारबाग बस स्टेशन आकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है। महिला बस कंडक्टर बनी कर्मचारीलॉकडाउन में रोडवेज बसों से श्रमिकों को घर तक पहुंचाया जा रहा है। इन श्रमिकों से किराया नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में महिला बस कंडक्टर इन दिनों बसों में ड्यूटी करने के बजाए कर्मचारी भी भूमिका में बस संचालन से जुड़े कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…