Categories: खास खबर

भारत में कोरोना का कहर, मरीजों का आंकडा 90 हजार के पार, महज तीन दिन में 10 हजार संक्रमित

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 90 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 90,927 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 120 मौतें दर्ज हुई हैं।
ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 90 हजार 927 संक्रमित हैं। 53 हजार 946 का इलाज चल रहा है। 34 हजार 108 ठीक हो गए हैं और 2872 की मौत हो चुकी है।
इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2872 तक पहुंच गई है। रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3956 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कुल 34,109 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। देश में अब कोरोना के कुल 53,946 एक्टिव मामले हैं।

ऐसे में लॉकडाउन 3.0 का आज आखिरी दिन है सोमवार से इसके चौथे चरण की शुरुआत होनी है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी आर्थिक पैकेज का ऐलान करते समय साफ़ कर दिया था कि लॉकडाउन 4.0 भी लागू होगा। लॉकडाउन 3.0 खत्म होने से पहले इस संबंध में विस्तार से बता दिया जाएगा। फ़िलहाल लॉकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइंस आज जारी की जा सकती हैं।

शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4792 मरीज बढ़े तो 3979 स्वस्थ भी हुए। महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार, जबकि गुजरात और तमिलनाडु में 10 हजार के पार हो चुका है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 90 हजार 927 संक्रमित हैं। 53 हजार 946 का इलाज चल रहा है। 34 हजार 108 ठीक हो गए हैं और 2872 की मौत हो चुकी है।

अपडेट्स…

  • गुजरात में 700 सुपर स्प्रेडर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने इसके लिए अभियान चलाया था। फल, सब्जी, दूध जैसे कारोबार से जुड़े लोगों को सुपर स्प्रेडर कहा जाता है। ये कई लोगों के संपर्क में आते हैं। इनसे संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा होता है।
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हम किसी भी जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजने के लिए तैयार हैं। कलेक्टर अपने यहां फंसे मजदूरों की लिस्ट रेलवे के नोडल अधिकारियों तक पहुंचाएं। रेलवे 15 मई तक 1074 स्पेशल ट्रेनों से 14 लाख लोगों को उनके राज्यों में भेज चुका है।
  • पंजाब में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन कर्फ्यू 18 मई से खत्म कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को देशव्यापी लॉकडाउन लागू रखने का सुझाव दिया है। मिजोरम में भी लॉकडाउन बढ़ चुका है।

देश के बड़े शहरों में हालात बुरे

कोरोना से देश के बड़े शहरों की स्थिति सबसे बुरी है। संक्रमित लोगों में से 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग महज पांच शहरों मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और पुणे मे रहते हैं।इन पांचों शहरों में करीब 46,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। अभी तक करीब 2,800 लोगों की मौत हुई है, इसमें से करीब आधे इन पांच शहरों से हैं ।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,606 नए मामले सामने आए।इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो चुकी है।बीते दिन कोरोना वायरस से मुंबई में 41 मौतों सहित 67 लोगों ने जान गंवाई, जिससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,135 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में मुंबई में 884 नए मामले सामने आए जिससे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,396 हो गई जबकि 41 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 696 पहुंच गई है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago