वाशिंगटन। चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को आलोचना की थी। लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयेसुस को बड़े बदलाव करने के लिए 30 दिन की मोहलत दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि डब्ल्यूएचओ अगर ऐसा नहीं करता है तो उसको दिया जाने वाले फंड स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयेसुस को भेजी गई पूरी लेटर शेयर की है।
इस लैटर में ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ की आलोचना करते हुए कहा है कि कोरोना जैसी महामारी के संबंध में उसने ज़रूरी कदम नहीं उठाये। ये महामारी पिछले साल दिसम्बर में चीन के वुहान में फैलने लगी थी। लेकिन इसके बाद भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस से जुड़ी कई भरोसेमंद रिपोर्टों को लगातार नज़रअंदाज़ किया।
यही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन की लगातार तारीफ़ करने के लिए भी डब्ल्यूएचओ की कड़ी निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के लिए आगे बढ़ने का केवल यही तरीका है कि वो ‘खुद को चीन से स्वतंत्र दिखाए’। अगर डब्ल्यूएचओ ने बड़े सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता नहीं दिखलाई तो संगठन को दिए जाने वाले फंड को स्थाई रूप से रोक दिया जाएगा। साथ ही अमरीका डब्ल्यूएचओ का सदस्य बने रहने पर भी पुनर्विचार कर सकता है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…