Categories: देश

बंगालः राज्यपाल ने दी ममता को नसीहत, चक्रवात से निपटते समय दूर रहे राजनीतिक वायरस

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बार फिर इशारे इशारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चक्रवात से मुकाबले के समय राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है। मंगलवार सुबह राज्यपाल ने इस बारे में ट्वीट, जिसमें उन्होंने लिखा कि चक्रवात से निपटने समय राजनीतिक वायरस को दूर रखा जाना चाहिए।

राज्यपाल ने एक के बाद एक दो ट्वीट किया। इसमें प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि चक्रवाती तूफान “अम्पन” 24 मार्च को समुद्र तट से टकराएगा। उससे बचाव के लिए एक दूसरे से समन्वय बनाने का प्रयास सराहनीय है। पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता में चक्रवात का सबसे अधिक प्रभाव पड़ सकता है।

केंद्र सरकार की एनडीआरएफ और भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। आईसीजी के जहाज और विमान समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों की नौका को वापस लौटने के लिए सटीक दिशा निर्देश कर रहे हैं। इसके अलावा चक्रवात से संबंधित सटीक पूर्वानुमान के लिए हमारी वैज्ञानिक उपलब्धियों पर भी गर्व है जो बचाव के लिए तालमेल बनाने के प्रयासों में मददगार साबित हो रहे हैं। इन कोशिशों के समय में राजनीतिक वायरस को दूर रखा जाना चाहिए।”

दरअसल एक दिन पहले ही राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब हो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार चक्रवात के समय भी राज्य को मदद नहीं करती है। उन्होंने पिछले साल आए बुलबुल चक्रवात का जिक्र किया था और दावा किया था कि केंद्र से उन्हें आर्थिक मदद नहीं मिली थी। इसे लेकर प्रदेश भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ममता बनर्जी को हर समय राजनीति करने की आदत सी हो गई है। अब राज्यपाल ने भी अपनी टिप्पणी में इस बात का जिक्र किया है जिससे माना जा रहा है कि इशारे इशारे में उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago