नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच कश्मीर में लोगों की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश में पिछले 55 दिनों से तालाबंदी है और लोगों की हालत खराब है। वहीं पिछले दस माह से नजरबंद महबूबा मुफ्ती और उनके सहयोगियों को लेकर क्या कहा जाए। ऐसा लगता है कि न्याय व्यवस्था ने भी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया है।
पी. चिदंबरम ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ’18 मई से देश में लॉकडाउन 4.0 शुरू हुआ है। लेकिन मैं कश्मीर को लेकर चिंतित हूं, जहां लॉकडाउन के पहले से लॉकडाउन लगा हुआ है। सबसे ज्यादा पीड़ित महबूबा मुफ्ती और उनके सहयोगी हैं, जो वायरस संक्रमण के लड़ने के लिए जारी लॉकडाउन वाले देश में अलग तरह की तालाबंदी झेल रहे हैं। वो मानव अधिकारों से भी वंचित हैं।’
कांग्रेस नेता ने लॉकडाउन के हालात को कश्मीर से जोड़ते हुए कहा कि कम से कम अब, शेष भारत में लोग उन लोगों (कश्मीरियों) के साथ किए गए अन्याय की व्यापकता को समझेंगे, जिन्हें हिरासत में लिया गया था और जो अब भी हिरासत में ही हैं।’
इस दौरान चिदंबरम ने न्यायपालिका पर जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाते हुए कहा कि “मुझे विश्वास नहीं होता कि कैसे न्यायालय पिछले दस महीने से नागरिकों के मानवाधिकारों की रक्षा करने के अपने संवैधानिक कर्तव्य से भाग रहा है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…