टीवी सिनेमा की दुनिया भी काफी अजीब होती हैं। इन दुनिया में एक पल में लोगों को बेशुमार नाम मिलता है वहीं स्टारडम कम होते ही लोग पूछना बंद कर देते हैं। बहुत सारे एक्टर हैं जिन्होंने बड़े-बड़े सीरीयल में काम किया लेकिन पहचान नहीं मिली। आज उनमें से बहुत से एक्टर पाई-पाई को मोहताज हो गये हैं। हाल ही में खबर आयी थी कि टीवी एक्टर मनमीत सिंह ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली। वहीं कुछ एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे है जिनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं।
अब टीवी की दुनिया से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही हैं। कलर्स शो ‘ससुराल सिमर का’ के एक्टर आशिष रॉय की हालत काफी ज्यादा खराब है। मुंबई के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। आशिष की हालत काफी खराब है। वह डायलिसिस करवा रहे हैं। एक जमाने में दर्जनों टीवी शो में सपोर्टिंग रोल कर चुके आशिष रॉय की आर्थिक हालत ठीक नहीं हैं। उन्होंने अपने इलाज के लिए फेसबुक पर लोगों से मदद मांगी हैं।
2019 में आशिष राय को पैरालाइस अटैक आया था जिसके बाद उनका काफी समय तक अस्पताल में इलाज चला। कुछ समय बाद आशिष ठीक हो गये लेकिन उसके बाद उन्हें कोई काम नहीं मिला।लंबे समय से आर्थिक तंगी झेल रहे एक्टर के पास अपना इलाज करवाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया से मदद मांगी हैं। उन्होंने स्पॉट बॉय के साथ बात करके हुए बताया कि उसकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हैं। उनके शरीर में 9 लीटर पानी इकठ्ठा हो गया हैं। जिसके कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया। मेरे पास काम नहीं हैं और न ही पैसे। मैं काम करना चाहता हूं। मुझे मदद की जरूरत हैं।
आपको बता दें कि आशीष रॉय ‘ससुराल सिमर का’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘आरंभ’ जैसे दर्जनों टीवी शोज में काम कर चुके हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…