अमेठी। जमीन को लेकर चल रहे विवाद में हस्तक्षेप करने पर किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की तीन दिन पूर्व गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया है। मुख्य आरोपित समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार हुए है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा और मोबाइल बरामद किया है।
एसपी डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश पर थी। मंगलवार को स्वॉट टीम, कोतवाली पुलिस कमरौली थाना पुलिस को सूचना मिली कि किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष के हत्यारे आमोद-प्रमादे इंटर कॉलेज के सामने मौजूद है। पुलिस ने मौके से मोटर साइकिल सवार युवक सूरज तिवारी और रोहित तिवारी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की रेकी अनुज सिंह व अजीत मिश्रा ने की थी, जिन्हे पुलिस ने अन्तू अमेठी रोड कालिकन मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। इन सबके कब्जे से चार मोबाइल, और घटना में प्रयुक्त एक तमंचा मय खोखा कारतूस 12 बोर, आरोपी के घर के आंगन में बने बोरिंग के गड्ढे से बरामद हुआ है।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गये आरोपितों सूरज तिवारी मुख्य आरोपित और शार्प शूटर है। उसके पिता अवधराज जो कोतवाली से हिस्ट्रीशीटर है उनका गांव के ही रामबहादूर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी पैरवी किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कर रहे थे। 16 मई को वह इस मामले में जिलाध्यक्ष को डराने धमकाने के लिए गए थे, लेकिन मामला बिगड़ गया और उन लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।