Categories: खास खबर

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख 12 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 3435

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 12 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5609 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,12,359 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 132 मौतें दर्ज हुई हैं। साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3435 तक पहुंच गई है। गुरुवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 63,624 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3002 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 45,300 कुल मरीज स्वस्थ हो कर घर वापस जा चुके हैं।
  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 5735 : राज्य में बुधवार को 270 मरीज बढ़े, जबकि कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 267 हो गया। मध्यप्रदेश के 52 में से 48 जिलों में संक्रमण पहुंच गया है। इस हफ्ते डिंडोरी, पन्ना, दमोह, गुना, मंडला, सिवनी, उमरिया, राजगढ़, सिंगरौली, टीकमगढ़ और छतरपुर में जो भी मरीज मिले हैं, वे अन्य प्रदेशों से आए हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 39297: यहां बुधवार को 2161 मरीज मिले, जबकि 65 की मौत हुई। राज्य में 27 हजार 589 मरीजों का इलाज चल रहा है। 10 हजार 318 ठीक हो चुके हैं। जबकि 1390 की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में करीब 18 हजार 925 मरीजों का इलाज चल रहा है। 4352 ठीक हो चुके हैं, जबकि 841 ठीक हो चुके हैं।
यह तस्वीर मुंबई की है। यहां उत्तरप्रदेश जाने के लिए जब एक बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचीं तो पुलिसवालों ने उनकी कुछ इस तरह मदद की।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 5175: राज्य में बुधवार को कोरोना के 249 मरीज मिले। इसमें बाराबंकी में 50, प्रयागराज में 12, रामपुर में 10 और प्रतापगढ़ में 11 मामले सामने आए। राज्य में अब 1982 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3066 ठीक हो चुके हैं। 127 की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 27 मरीजों ने आगरा में और 21 ने मेरठ में दम तोड़ा है।
यह तस्वीर उत्तरप्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की है। यहां प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता खाना और पानी उपलब्ध करा रहे हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 6015: राज्य में बुधवार को 170 मामले मिले। इनमें जयपुर में 25, डूंगरपुर में 22, सीकर में 12, जालोर में 11, जोधपुर में 18, नागौर में 17, राजसमंद में 8, झुंझुनूं में 9, पाली में 8, अजमेर में 7, कोटा में 6, सिरोही में 5, चूरू, बांसवाड़ा और उदयपुर में 3-3, जबकि झालावाड़, गंगानगर और बारां में 1-1 मरीज मिला।
  • दिल्ली, संक्रमित- 11088: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 534 नए केस सामने आए। यहां कुल संक्रमितों में से 5720 का इलाज चल रहा है, जबकि 5192 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह तस्वीर दिल्ली के विनोद नगर की है। प्रवासी मजदूर और अन्य लोग अपने गृह राज्य जाने के लिए बस स्टैंड जाते हुए।
  • बिहार, संक्रमित- 1607: राज्य में बुधवार को 88 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहां अब तक 10 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रवासियों के आने के बाद से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 दिन में 891 मरीज बढ़े हैं।
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है-
अंडमान और निकोबार- 33, दादरा नगर हवेली- 1, गोवा-50(+4), गुजरात-12,537(+397), हरियाणा-993(+29), हिमाचल प्रदेश- 110(+18), झारखंड-231, कर्नाटक- 1462(+65), केरल -666(+24), मध्यप्रदेश- 5735(+270), महाराष्ट्र- 39,297(+2161), मणिपुर-25(+16), मिजोरम-1, मेघालय-14(+1), ओडिशा- 1052(+54), पुदुचेरी-18, पंजाब- 2005 (+3), राजस्थान- 6015(+170), तमिलनाडु- 13,191(+743), तेलंगाना- 1661(+27), त्रिपुरा-173, जम्मू-कश्मीर-1390(+73), लद्दाख-44(+1), उत्तरप्रदेश में 5175(+249), उत्तराखंड -122(+11), पश्चिम बंगाल में 3103(+142) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago