Categories: खास खबर

24 घंटे में 5220 पर पहुंचा आंकडा, बाराबंकी में कोरोना विस्फोट ने बढाई मुश्किलें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5220 पर पहुंच गया है। बीते 5 दिन के अंदर प्रदेश में एक हजार लोग संक्रमित हो गए। 15 मई को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4057 था। पिछले 24 घंटे में 294 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए। 4 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। 148 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक 3066 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस बीच बाराबंकी में एक दिन में सर्वाधिक 95 मामले सामने आए। वहीं, वाराणसी में भी 9 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। इनमें 6 लोग प्रवासी मजदूर हैं जो हाल ही में मुंबई से लौटे हैं।

बुधवार को कोरोना से प्रयागराज में 2, मेरठ और गोरखपुर में 1-1 की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में मौतों का कुल आंकड़ा 127 तक पहुंच गया है। इससे पहले कोरोना के मंगलवार को 323 मामले सामने आए थे।
आगरा में 27 तो मेरठ में 21 मौतें
अब तक सबसे ज्यादा आगरा में 27 मौतें हुईं। मेरठ में 21, मुरादाबाद में 11, कानपुर नगर और अलीगढ़ में 8-8, नोएडा और फिरोजाबाद में 5-5, झांसी, मथुरा, संतकबीरनगर और वाराणसी में 4-4, प्रयागराज में 3 मौतें हुईं। इनके अलावा गाजियाबाद, मैनपुरी, बस्ती, जालौन में 2-2, लखनऊ, अमरोहा, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, बिजनौर, एटा, ललितपुर, हापुड़, महोबा, प्रतापगढ़, आजमगढ़, कुशीनगर और गोरखपुर में 1-1 मौत हुई।

बीते 24 घंटे में 294 मामले सामने आए
प्रदेश में बीते 24 घंटे में बाराबंकी में 95, अयोध्या में 21, इटावा में 15, सुल्तानपुर और प्रयागराज में 12-12, प्रतापगढ़ में 11, रामपुर में 10, बिजनौर और आगरा में 9-9, पीलीभीत और वाराणसी में 8-8, संतकबीरनगर, गाजीपुर, मथुरा, बस्ती, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर और मेरठ में 6-6, उन्नाव, लखीमपुर और गाजियाबाद में 5-5, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर और कौशाम्बी में 4-4, चंदौली में 3, एटा, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, संभल, लखनऊ और नोएडा में 2-2, कन्नौज, फतेहपुर, अंबेडकरनगर, हरदोई, बागपत, जौनपुर, बहराइच, बुलंदशहर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और कानपुर नगर में एक-एक केस मिला।

बाराबंकी: जिले में कोरोना बम फूटा, एक साथ 95 पाॅजीटिव मिले
जिले में 95 सैम्पल पॉजीटिव पाए गए। एसडीएम सदर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर के मोहल्ला पीड़ और गदिया कटरा में 7-7, गुलरिया गार्दा और बंकी में एक-एक, नगर पंचायत जैदपुर में 2 लोगों समेत कुल 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिरौली गौसपुर के एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अनूपगंज, जलालाबाद और भवानीगंज में तीन संक्रमित पाए गए। इसके अलावा फतेहपुर के एसडीएम पंकज सिंह ने बताया कि तहसील में 17 लोग पॉजीटिव मिले हैं। कई गांवों के लोग भी संक्रमित हैं। प्रशासन ने सभी नए हॉटस्पाट को सील कर दिया।

वाराणसी में 8 नए मामले सामने आए 
बीएचयू लैब से 40 सैंपल की रिपोर्ट आई, इसमें 8 पॉजिटिव मिले। नए केसों में व्यापारी और फल विक्रेता हैं। 6 मरीज प्रवासी हैं। 5 मुंबई से और एक अहमदाबाद से आया था। मुंबई से आए प्रवासी मरीजों में स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए गए थे। जिसके बाद ईएसआईसी अस्पताल में सैंपल लिया गया। मुंबई में यह गारमेंट सिलाई का काम करते थे।

यह तस्वीर वाराणसी के लंका इलाके की है। यहां लाकडाउन में छूट मिलने के बाद फोर व्हीलर गाड़ियों की आवाजाही तेजी से बढ़ी है। बिना पास के भी तमाम गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती देखी जा रही हैं।

 

नोएडा में आज से खुलेंगे बाजार  
प्रशासन और व्यापारिक संगठन के बीच मंथन के बाद आखिरकार बाजार खोलने को लेकर सहमति बन गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोली जाएंगी। इस बीच मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों के लिए साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार तय किया गया है। इसके अलावा व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी अपने सदस्यों को आरोग्य सेतु आयुष कवच ऐप को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।

सुल्तानपुर में एक साथ 12 मामले सामने आए
जिले में बुधवार देर रात 12 कोरोना पाॅजीटिव केस मिले। अब यहां कोरोना के 38 एक्टिव केस हैं। जबकि कुल केसों की संख्या 41 हो गई है। नए मरीजों में एक व्यक्ति पड़ोसी जिले अमेठी के राजा सदान का निवासी है। जबकि जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज, भंडरा, सरकौड़ा भाला बक्श का पुरवा के अलावा भदैया के पूरे नाथू और पाल्हनपुर के व्यक्ति शामिल हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago