नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। पार्थिव पटेल ने कहा है कि उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को सलाह दी थी कि वो ऑक्शन में बुमराह के लिए बोली लगाएं, लेकिन बुमराह मुंबई इंडियंस में चले गए। पार्थिव पटेल ने कहा कि मैंने विराट से कहा कि ये वो खिलाड़ी है जिसे हमें खरीदना चाहिए लेकिन फिर मुंबई इंडियंस हमसे बाजी मार ले गए और वो उस टीम में चले गए।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने अभी तक आईपीएल में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 77 मैचों में 82 विकेट अभी तक चटकाए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट महज 7.55 का रहा है। दूसरी तरफ आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। टीम एक बार भी ट्रॉफी जीत नहीं पाई है। आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतने का सबसे बड़ा कारण है उनकी कमजोर गेंदबाजी। आरसीबी की गेंदबाजी हर सीजन में उनके लिए कमजोर कड़ी साबित होती है, इसलिए वो ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहते हैं।
इससे पहले पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। उऋषभ पन्त को पार्थिव पटेल ने प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया और कहा कि जब मैं 17-18 साल का था तब कुछ सीरीज अच्छी नहीं गई थी। मैं वापस घरेलू क्रिकेट में आया और इससे मुझे फायदा हुआ। ऋषभ पन्त से मैं जब मिलता हूँ तो कहता हूँ कि लोग तुम्हारे बारे में बात करते हैं क्योंकि तुम्हारे अन्दर टैलेंट है, प्रतिभा नहीं होती तो लोग बात नहीं कर रहे होते। यह दिमाग में रखो। कभी-आपको घरेलू क्रिकेट में वापस जाकर फॉर्म हासिल करनी होती है।
केएल राहुल को पार्थिव पटेल ने कम समय के लिए इस्तेमाल किया जा सकने वाला कीपर कहा लेकिन ऋषभ पन्त में उन्होंने भरपूर प्रतिभा की बात कही। ऋषभ पन्त को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने हर बार मिलने पर उन्हें टैलेंट के बारे में कहा है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…