Categories: खेल

LSG के कप्तान का क्यों गिरा टीम इंडिया से विकेट?

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का मौजूदा सीजन अब खत्म होने की तरफ बढ़ रहा है। फटाफट क्रिकेट की इस जंग में हर दिन नये रिकॉर्ड बन रहे हैं और टूट रहे हैं। आईपीएल के बाद टी-20 विश्व कप की शुरुआत होगी। अगले महीने से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टूर्नामेंट खेला जायेगा। इसको लेकर भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

टीम इंडिया में उन खिलाडिय़ों को शामिल किया गया जिनका बल्ला आईपीएल में खूब बोल रहा है और गेंदबाजी में भी वो बल्लेबाजों कहर बनकर टूट रहे हैं।

टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांडेया को सौंपी गई। दूसरी ओर ऋ षभ पंत को टीम इंडिया में एक बार फिर शामिल किया गया है। उन्होंने अंतिम बार  दिसंबर 2022 में खेला था। टीम में संजू सैमसन और शिवम दुबे का नाम शामिल है लेकिन एक नाम शामिल नहीं जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। जी हां आईपीएल लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

अब सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि उनको टीम से बाहर कर दिया गया है? हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है वो क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के भी खतरनाक खिलाड़ी है।

पिछले विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल आईपीएल में लय पकड़ते हुए नजर आ रहे थे लेकिन बीसीसीआई को उन पर भरोसा नहीं रहा।

दरअसल इस टीम में केएल राहुल फिट नहीं बैठ रहे थे। वहीं पंत और संजू इस वक्त प्रचंड फॉर्म में है। बात केएल राहुल की करें तो उन्होंने 9 पारियों में 42 की औसत से 378 रन बनाए हैं जबकि  पंत ने 44 की औसत, 158 की स्ट्राइक रेट से 398 रन और सैमसन ने 77 की औसत, 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं।

पंत और संजू दोनों इस फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से कई बार मैच का पासा पलटा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो आईपीएल में खेल रहे हैं जबकि मौजूदा टीम इंडिया में पहले से रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज शामिल है और उनकी जगह बनती हुई नहीं दिख रही है।

ऐसे में मध्य क्रम ही उनके पास विकल्प बचता है लेकिन पंत के आने से वो जगह भी खाली नजर नहीं आ रही है।

इतना ही स्पिनरों के सामने केएल राहुल असहज नजर आते हैं और वेस्टइंडीज की स्लो पिच पर उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

TEAM INDIA

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago