सेमी में भारत-इंग्लैंड और अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका आमने-सामने

वेस्टइंडीज के सेंट विसेंट स्टेडियम में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। सुपर-8 के 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक जीती और उसके 2 पाॅइंट हैं। अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते और 4 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की।

अब 27 जून को त्रिनिदाद में सुबह 6 बजे अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया इसी दिन रात 8 बजे गयाना में इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी।

आज बांग्लादेश से मुकाबले में राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने 115 रन का टारगेट दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।

रनचेज कर रही बांग्लादेश की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। अकेले लिटन दास ही लड़ाई लड़ रहे थे। लिटन ने 54 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। बांग्लादेश की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई।

अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक ने 18वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मैच अफगानिस्तान के नाम कर दिया। कप्तान राशिद ने भी इस मुकाबले में 4 विकेट लिए।

टी-20 मैच में 115 रन का टोटल बचा पाना मुश्किल काम है, लेकिन अफगानी पेसर नवीन उल हक ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऐसा कर दिखाया। राशिद खान ने उन्हें पहला ही ओवर दिया। पहले ओवर में नवीन को विकेट नहीं मिला, लेकिन अपने दूसरे ओवर में नवीन ने लगातार 2 विकेट लिए। पहला विकेट था कप्तान नजमुल हसन शांतो का। दूसरा विकेट था दुनिया के टॉप ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का। शाकिब का कैच उन्होंने फॉलोथ्रू में पकड़ा। पावरप्ले में नवीन ने 3 ओवर में 2 विकेट लिए।

नवीन की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। नवीन की वापसी 18वें ओवर में हुई, जब बांग्लादेश के 8 विकेट गिर चुके थे और उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। पहली 3 गेंदों पर सिंगल आए। चौथी बॉल पर सामने थे तस्कीन अहमद, नवीन ने गेंद फेंकी, जो बल्ले से लगकर स्टंप्स से जा टकराई। अब अफगानिस्तान और जीत के बीच सिर्फ एक विकेट का फासला था, लेकिन बारिश आ गई। 2 मिनट में बारिश रुकी और सभी प्लेयर्स मैदान पर आए। नवीन के पास 2 गेंदें बची थीं और बांग्लादेश के पास एक विकेट। सामने थे मुस्तफिजुर रहमान। नवीन ने तेजरफ्तार गेंद फेंकी जो अंदर की ओर आई और मुस्तफिजुर के पैरों से टकरा गई। अंपायर ने LBW आउट करार दिया। DRS में भी फैसला यही रहा। अफगानिस्तान जीत गई। नवीन ने 4 विकेट लिए।

जीत के हीरो
राशिद खान

अफगानिस्तान के कप्तान जब 7वें ओवर में बॉलिंग करने आए, तो बांग्लादेश 46 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी। राशिद ने दबाव का फायदा उठाया और तीसरी ही गेंद पर सौम्य सरकार को आउट किया। इसके बाद राशिद 9वें ओवर में लौटे। इस बार उन्होंने तौहीद ह्रदौय को पवेलियन भेजा। 11वें ओवर में राशिद खान ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए। पहले एक्सपीरियंस बल्लेबाज महमूदुल्लाह को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। इसकी अगली ही गेंद पर रिशाद होसैन को बोल्ड कर दिया। राशिद ने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर विनिंग रोल निभाया।

गुरबाज ने 43 रन की पारी खेली। 55 गेंदों पर खेली गई ये पारी टी-20 के लिहाज से काफी धीमी थी, लेकिन अफगानिस्तान को 115 के स्कोर तक पहुंचा दिया। गुरबाज ने 3 चौके लगाए और 1 सिक्स। इब्राहिम जादरान के साथ 59 रन की साझेदारी की। ये इस मैच की सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी।

अफगानिस्तान की जीत की वजह

  • राशिद खान की कप्तान कप्तान राशिद खान के पास बचाने के लिए बहुत छोटा टोटल था, लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया। पावरप्ले में नवीन को पहला ओवर दिया, ये बदलाव उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू किया। इसका रिजल्ट भी मिला। नवीन ने उन्हें पावरप्ले में 2 विकेट दिलाए। फजल हक फारुकी को सही एंड से बॉलिंग कराई, उन्होंने भी पावरप्ले में एक विकेट दिलाया। इसके बाद नूर अहमद और अपने 4 ओवर्स का बेहतर इस्तेमाल किया। पिछले मैच में 8 बॉलर्स इस्तेमाल किए थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 6 गेंदबाज लगाए। फील्ड प्लेसिंग इस तरह की, ताकि बाउंड्री भी बचाई जा सकें और सिंगल लेने से बल्लेबाजों को रोका जा सके।
  • अफगानिस्तान हर मोर्चे पर आगे रही बल्लेबाजी में अफगानिस्तान की तरफ से सिर्फ एक बड़ी पारी आई, गुरबाज की। लेकिन जादरान के साथ उनकी 59 रन की साझेदारी बांग्लादेश के सामने लड़ाई लड़ने के लिए काफी साबित हुई। फील्डिंग में अफगानिस्तान ने बाउंड्रीज बचाईं, कैच पकड़े। गेंदबाजी में किफायती रहे, किसी भी गेंदबाज की इकॉनमी 7.5 से आगे नहीं गई। लगातार विकेट
  • गिरने से बांग्लादेश दबाव में आ गई।

टर्निंग पॉइंट- नवीन उल हक का आखिरी ओवर
राशिद ने 18वां ओवर नवीन उल हक को दिया। तब बांग्लादेश को 12 रन चाहिए थे। लिटन दास जैसा एक्सपीरियंस बैटर क्रीज पर था और 2 विकेट भी बचे थे। राशिद के पास पिछले मैच में 4 विकेट ले चुके गुलबदीन नईब, टॉप विकेट टेकर फजल हक फारुकी का भी विकल्प था, लेकिन राशिद ने नवीन को चुना। नवीन की पहली 3 गेंदों पर 3 सिंगल आ गए थे। बांग्लादेश को अब 9 रन की दरकार थी। लेकिन नवीन ने स्लोअर ऑफकटर पर तस्कीन अहमद को बोल्ड किया। इसके बाद शानदार इनस्विंगर पर मुस्तफिजुर का विकेट लेकर जीत दिला दी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago