UP Election 2024: म‍िल्‍कीपुर सीट से भाजपा ने तय क‍िया प्रत्‍याशी!

अयोध्या। मिल्कीपुर का उपचुनाव अब रोचक होता जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारों की सूची लंबी होती जा रही। अब एक और महिला की उम्मीदवारी सामने आ गई है। ये पार्टी के ही एक पूर्व विधायक की बहू बताई जा रही हैं। इनके ससुर भी पहले से मजबूत दावेदार हैं। बताया जा रहा कि कई दावेदार होने की वजह से यदि पार्टीजनों में आम सहमति न बनी तो पूर्व विधायक की बहू को ही मैदान में उतारा जा सकता है।

पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से विधायक चुने गये अवधेश प्रसाद के समाजवादी पार्टी से फैजाबाद संसदीय क्षेत्र का सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव प्रस्तावित है। सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को और बसपा ने रामगोपाल कोरी को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अब केवल सत्तासीन भाजपा को ही अपने प्रत्याशी की घोषणा करनी है।

जल्‍द हो सकती है प्रत्‍याशि‍यों के नाम की घोषणा

माना जा रहा कि पार्टी में कई दावेदारों के उम्मीदवारी जताने के कारण इसमें समय लग रहा है। सूत्रों के अनुसार, सहमति न बन पाने के कारण पिछले दिनों तीन-चार नामों का पैनल दिल्ली में पार्टी नेतृत्व को भेजा गया था। रविवार को उप चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी के बड़े पदाधिकारियों की बैठक भी हुई, पर अभी तक किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। दो-तीन दिन में पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा किए जाने की संभावना है।

म‍िल्‍कीपुर उपचुनाव के ल‍िए चार नामों पर व‍िचार

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में हुई बैठक में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चार नामों पर विचार किया गया है। इसमें तीन पुरुष तो एक महिला दावेदार बताई गई हैं। ये महिला दावेदार पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता व पूर्व विधायक की बहू हैं। इनके ससुर पहले से ही दावेदार थे, लेकिन अंतिम समय में अपने नाम पर विचार न होते देख उन्होंने ही अपनी बहू के लिए टिकट मांग लिया। इसके बाद उनके नाम पर पार्टीजनों में गहन चर्चा भी हुई। यह अलग बात है कि अभी किसी दावेदार के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है।

यूपी की 10 व‍िधानसभा सीटों पर होना है चुनाव

उत्तर प्रदेश की 10 व‍िधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago