Categories: बिज़नेस

एक ‘सीक्रेट प्रोजेक्ट’ के लिए ओपनएआई ने की गैबोर सेसेल की नियुक्ति

नई दिल्ली । सैम ऑल्टमैन द्वारा संचालित ओपनएआई ने एक सीक्रेट प्रोजेक्ट के लिए गैबोर सेसेल को नियुक्त किया है। वह पूर्व में ‘पेबल’ के पूर्व सीईओ और सह-संस्थापक रह चुके हैं।

गैबोर सेसेल अक्टूबर से ओपनएआई के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं ओपनएआई के साथ शामिल हो गया हूं। यहां काफी प्रतिभाएं हैं और उनकी संख्या अविश्वसनीय है। मैं पहले से ही बहुत कुछ सीख रहा हूं। मैं जो काम कर रहा हूं उसके बारे में मैं समय-समय पर और जानकारी साझा करूंगा।”

2022 में, माइकल ग्रीर (डिस्कॉर्ड के पूर्व इंजीनियरिंग प्रमुख) के साथ मिलकर उन्होंने पेबल (जिसे पहले टी2 कहा जाता था) पर काम करना शुरू किया। पेबल ने एंड्रॉइड के सह-संस्थापक रिच माइनर सहित वेंचर कैपिटलिस्टों से फंड जुटाया।

2023 में पेबल ने अपना काम बंद होने की घोषणा की। हालांकि माइक्रोब्लागिंग सर्विस पर उसकी कम्युनिटी सक्रिय रही।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पेबल वापस आ गया है। इसे अब पेबल.सोशल नाम दिया गया है। पहले पेबल पर 20,000 लोग रजिस्टर थे, लेकिन नाम बदलने के बाद अब रोजाना सिर्फ 1,000 लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं।

पिछले महीने, रिपोर्ट सामने आई कि चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई इस साल दिसंबर में ‘ओरियन’ नाम से अपना अगला एआई मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो संभावित रूप से जीपीटी-4 से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है।

द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के पिछले दो मॉडल – जीपीटी-4o और o1 के विपरीत – ओरियन को शुरू में चैटजीपीटी के माध्यम से व्यापक रूप से जारी नहीं किया जाएगा।

ओरियन की अपेक्षित रिलीज ऐसे समय में हुई है जब ओपनएआई स्वयं को एक लाभकारी इकाई के रूप में पुनर्गठित कर रहा है। हालांकि, ओपनएआई ने कहा है कि फिलहाल ओरियन को लॉन्च करने की उसकी कोई योजना नहीं है।

–आईएएनएस

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…

10 hours ago

कश्मीरी बोले- टूरिस्ट नहीं लौटे तो बर्बाद हो जाएंगे: घाटी खाली-बुकिंग्स कैंसिल

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…

10 hours ago

65 साल पुराना जल समझौता रोका: वीजा रद्द, बॉर्डर बंद; फैसलों के मायने

पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…

10 hours ago

जामिया उम्मुल लिलबनात ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की

कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …

10 hours ago

कटाक्ष टिप्पणी..पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों…

पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई  पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…

10 hours ago

भाजपा कार्यालयों के समक्ष गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध प्रदर्शन- अविनाश

लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…

10 hours ago