Categories: खास खबर

न ही यह उचित है और न ही वांछित… जस्टिस नागरत्ना ने CJI चंद्रचूड़ पर जताई असहमति

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बी. वी. नागरत्ना ने चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ के जस्टिस कृष्णा अय्यर के सिद्धांत पर की गयी टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। मामला अनुच्छेद 39 (बी) की व्याख्या से जुड़ा है। जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि चीफ जस्टिस की टिप्पणी न तो उचित थी और न ही वांछित। जस्टिस सुधांशु धूलिया ने भी जस्टिस अय्यर की मार्क्सवादी व्याख्या की आलोचना करने वाले बहुमत के फैसले पर असहमति जताई।

जस्टिस नागरत्ना ने जताई असहमति

सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 39 (बी) की व्याख्या को लेकर एक महत्वपूर्ण मामले में, जस्टिस बी. वी. नागरत्ना ने चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ द्वारा जस्टिस कृष्णा अय्यर के सिद्धांत पर की गई टिप्पणी पर असहमति व्यक्त की है। यह मामला 1978 में रंगनाथ रेड्डी मामले में जस्टिस कृष्णा अय्यर ने इस अनुच्छेद पर अल्पसंख्यक दृष्टिकोण रखा था। बाद में 1982 में संजीव कोक मामले में पांच जजों की पीठ ने जस्टिस अय्यर के इसी अल्पसंख्यक दृष्टिकोण को अपनाया था। इस पीठ में जस्टिस नागरत्ना के पिता जस्टिस ई. एस. वेंकटरामैया भी शामिल थे, जो 1989 में भारत के मुख्य न्यायाधीश बने थे।

हाल ही में, चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात जजों की पीठ ने रंगनाथ रेड्डी और संजीव कोक मामलों में दिए गए फैसलों की समीक्षा की। अपने फैसले में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि रंगनाथ रेड्डी मामले में बहुमत के फैसले ने अनुच्छेद 39 (बी) की व्याख्या पर जस्टिस कृष्णा अय्यर (अल्पसंख्यक न्यायाधीशों की ओर से बोलते हुए) द्वारा की गई टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया था। इस प्रकार, संजीव कोक में, इस अदालत की एक समान पीठ ने न्यायिक अनुशासन का उल्लंघन किया और अल्पसंख्यक राय पर भरोसा करके गलती की।

‘न ही यह उचित है और न ही वांछित’

जस्टिस नागरत्ना ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि रंगनाथ रेड्डी, संजीव कोक, अबू कवूर बाई और बसन्तीबाई के मामलों में फैसले ने विचार के लिए उठने वाले मुद्दों को सही ढंग से तय किया और उनके गुण-दोष पर किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। जैसा कि ऊपर बताया गया है। उन फैसलों में न्यायाधीशों की टिप्पणियों को वर्तमान समय में किसी आलोचना की आवश्यकता नहीं होगी। न ही यह उचित है और न ही वांछित।

जस्टिस नागरत्ना ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 1991 से भारत में अपनाए गए उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण के सिद्धांत, अर्थव्यवस्था में सुधार और पिछले तीन दशकों में लाए गए ढांचागत बदलाव, भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के तुरंत बाद के दशकों में अपनाई गई सामाजिक-आर्थिक नीतियों के विरुद्ध एक आईना पकड़ सकते हैं? क्या हम पूर्व न्यायाधीशों को एक विशेष व्याख्यात्मक परिणाम तक पहुंचने के लिए दंडित कर सकते हैं?

जस्टिस नागरत्ना ने आगे कहा कि यह चिंता का विषय है कि कैसे भविष्य के न्यायिक बंधु, अतीत के भाइयों के निर्णयों को देखते हैं, संभवत उस समय को भूलकर जब उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया था और उस समय के दौरान राज्य द्वारा अपनाई गई सामाजिक-आर्थिक नीतियां और संवैधानिक संस्कृति का हिस्सा बनी थी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago