अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हार मिली है. इस चुनाव में हॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स ने कमला हैरिस का सपोर्ट किया. कमला हैरिस की हार से सेलेब्स दुखी हैं. इन्हीं में से एक हैं सिंगर और रैपर कार्डी बी. इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में कार्डी बी ने ट्रंप के सपोर्ट्स को काफी खरी-खोटी सुना डाली है.
कार्डी बी ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान ट्रंप के सपोर्ट्स को खूब गालिया दे डाली. इस दौरान उन्हें करीब 37 हजार लोग लाइव देख रहे थे. दरअसल, कमेंट सेक्शन में लिखा गया था, कि ‘कार्डी हमें ट्रंप के उद्घाटन समारोह में आपकी जरूरत है.’ इस कमेंट को पढ़कर सिंगर भड़क गईं और उन्होंने खूब गालिया दीं. सिंगर ने कहा, ‘मैं भगवान की कसम खाती हूं कि मैं तुम्हें मार डालूंगी, मुझसे दूर हो जाओ! मैं तुमसे तंग आ चुका हूँ! तुम बकवास कर रहे हो मैं सचमुच दुखी हूं. मैं भगवान की कसम खाकर कहती हूं कि मैं सचमुच बहुत दुखी हूं.’
हैरिस के प्रति अपने ‘प्यार’ के बारे में बात करते हुए, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, मुझे पता है कि वह शायद इस समय इमोशनल हैं. मुझे पता है कि शायद उनके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है और मुझे पता है कि वह इसे नहीं सुन रही है, लेकिन वह इसे देख लेंगी. कार्डी बी ने आगे कहा, ‘मैं बस आशा करता हूं कि वह जानती है कि आज रात चाहे कुछ भी हो जाए, लाखों लोगों को उन पर गर्व है. दुनिया भर की महिलाओं को उन पर गर्व है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि इस साल की शुरुआत में मुझे कैसा महसूस हुआ, मैं किसी को वोट नहीं देना चाहता था. उसने मेरा मन बदल दिया, मुझे ऐसा लगता है कि वह बहुत ईमानदार थी और उसने वही बातें कही जो मैं सुनना चाहता था.’ रैपर ने आगे कहा, ‘जब मैंने उनके चेहरे को देखा और वह मुझसे बात कर रही थी, तो मुझे लगा कि वह बहुत सच्ची है और कोई बकवास गेम नहीं खेल रही है. यह सब करने के लिए उनके पास 100 दिन थे और उन्होंने इस देश को जगाया. मुझे लगता है कि पिछले साल बहुत सी चीजें गलत हुईं और उन्होंने उसे काफी हद तक बैकग्राउंड में रखा.
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…