Categories: देश

उद्धव के बाद EC ने गडकरी का बैग चेक किया: फडणवीस का VIDEO भी आया

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (UTB) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बाद अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बैग की जांच की गई है। गडकरी मंगलवार को लातूर की औसा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंची और उनके हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग की।

इससे पहले मंगलवार को उद्धव के हेलिकॉप्टर की चेकिंग की गई थी। वे उस्मानाबाद में औसा सीट पर प्रचार करने आए थे। इससे पहले 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर उनके बैग की जांच की गई थी। उद्धव अधिकारियों पर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि मोदी के बैग की चेकिंग का वीडियो मुझे चाहिए।

इस घटना के बाद भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस का भी एक वीडियो जिसमें, जिसमें उनका बैग चेक किया जा रहा है। गडकरी का यह वीडियो कोल्हापुर का है, 5 नवंबर को बनाया गया था।

फडणवीस बोले- मेरा बैग भी चेक हुआ, इसमें गलत क्या है

भाजपा ने गडकरी के बैग की चेकिंग का वीडियो जारी किया है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कोल्हापुर में मेरा बैग चेक किया गया, इसके बाद 7 नवंबर को भी चेकिंग हुई। उद्धव जांच का विरोध कर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं, वे रोकर-चिल्लाकर वोट हासिल करना चाहते हैं। बैग चेकिंग में गलत क्या है। चुनाव प्रचार के दौरान हमारे भी बैग चेक होते हैं। उद्धव को हताशा के इस स्तर पर आने की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को तमाशा करने की आदत होती है।”

उद्धव बोले- मोदी का बैग चेक करो, वहां पूंछ मत झुकाना

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 11 नवंबर को यवतमाल और 12 नवंबर को उस्मानाबाद में उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया।

चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे नाराज हो गए। उन्होंने मंगलवार को कहा- ‘पिछली बार जब पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तब ओडिशा में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। आपने मेरे बैग की जांच की, कोई बात नहीं, लेकिन मोदी और शाह के बैग की भी जांच होनी चाहिए।’

उद्धव ने अधिकारियों के बैग चेक करने का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कहा- ‘ मेरा बैग चेक कर लीजिए। चाहे तो मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लीजिए, लेकिन अब मुझे मोदी के बैग चेक करते हुए भी आप लोगों का वीडियो चाहिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। यह वीडियो मैं रिलीज कर रहा हूं।’

उद्धव के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा- ‘2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। 24 अप्रैल, 2024 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के भागलपुर जिले में और 21 अप्रैल, 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की तलाशी बिहार के कटिहार जिले में हुई थी।’

उद्धव ठाकरे और जांच अधिकारी के बीच बातचीत

  • उद्धव: क्या नाम है आपका?
  • अधिकारी: मेरा नाम अमोल है।
  • उद्धव ठाकरे: कहां के रहने वाले हैं?
  • अधिकारी: अमरावती का रहने वाला हूं।
  • उद्धव: अमरावती का ठीक है..लेकिन अब तक किन-किन लोगों का अपने बैग चेक किया है? मुझ से पहले किन नेताओं का बैग चेक किया?
  • अधिकारी: इससे पहले किसी का नहीं किया, मुझे 4 महीने ही हुए हैं।
  • उद्धव: 4 महीने में आपने एक भी बैग चेक नहीं किया। मैं ही पहला कस्टमर आपको मिला?
  • अधिकारी: नहीं साहब…ऐसी कोई बात नहीं है।
  • उद्धव: नहीं आप मेरा बैग चेक करिए, मैं आपको रोकूंगा नहीं। आप मेरा बैग चेक करते हुए बताओ कि क्या आपने अब तक मिंधे (एकनाथ शिंदे) का बैग चेक किया? क्या देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, मोदी, अमित शाह का बैग चेक किया?
  • अधिकारी: अब तक मौका नहीं मिला।
  • उद्धव: जब मोदी आएंगे तो उनका बैग चेक करते हुए वीडियो आप मुझे भेजिए। वहां आप अपनी पूंछ मत झुका देना। मेरा यूरिन पॉट भी चेक करिए। फ्यूल की टंकी चेक करना चाहेंगे?
  • अधिकारी: नहीं साहब।
चुनाव आयोग के अधिकारी अमोल ने उद्धव का सामान चेक किया। इस दौरान उद्धव ने उनसे कई सवाल किए।

बैग चेक होने पर AAP सांसद बोले- जनता जरूर बदला लेगी AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- महाराष्ट्र के अंदर किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ कोई दुर्व्यवहार कर सके, आज उस पार्टी के अगुआ उद्धव ठाकरे के साथ जिस तरह की बदसलूकी की गई, इसका सबक महाराष्ट्र की जनता सिखाएगी।

संजय सिंह ने कहा- क्या उद्धव ठाकरे को चुनाव प्रचार करने की इजाजत नहीं है? क्या वो अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार नहीं कर सकते? अमित शाह का हेलिकॉप्टर कभी चेक हुआ क्या? नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर कभी चेक हुआ क्या? आप विपक्षियों को दबाना चाहते हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago