मुंबई । इस साल (2024) टीवी जगत के कई नामी गिरामी सितारों ने सात फेरे लिए और एक-दूजे का कभी साथ न छोड़ने का वादा किया। इस लिस्ट में सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, हिमांश कोहली जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।
सुरभि ज्योति- सुमित सूरी। टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ इसी साल 27 अक्टूबर को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। हिंदी के साथ ही सुरभि ने पंजाबी भाषा की फिल्मों ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाला दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरीज ‘अखियां ते दूर जाए ना’ में भी काम किया है।
सुरभि ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। अभिनेत्री ने रोमांटिक-ड्रामा ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की। इसके साथ ही अभिनेत्री ‘नागिन 3’ में भी काम कर चुकी हैं। शो में उनकी भूमिका का नाम ‘बेला’ था।
श्रीजिता डे- माइकल ब्लोहम-पेप । टेलीविजन जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीजिता डे ने गोवा में परिवार और दोस्तों के बीच पारंपरिक बंगाली समारोह में साथी माइकल ब्लोहम-पेप संग शादी रचाई। श्रीजिता की यह दूसरी शादी है। श्रीजिता और माइकल लगभग पांच साल तक डेटिंग करने के बाद शादी के बंधन में बंधे। माइकल ने 2021 में पेरिस में रोमांटिक अंदाज में अभिनेत्री को प्रपोज किया था।
शादी के लिए श्रीजिता मैरून और गोल्डन कलर की साड़ी में वहीं, माइकल सफेद और सुनहरे रंग की शेरवानी पहने नजर आए। श्रीजिता ने कलर्स टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो ‘उतरन’ में काम किया था। शो में उनके किरदार का नाम मुक्ता राठौड़ था। इसके बाद वह स्टार प्लस के थ्रिलर ‘नजर’ में काम कीं। शो में उनके किरदार का नाम ‘दिलरुबा’ था। इसके साथ ही श्रीजिता ‘ये जादू है जिन्न का’, ‘तुम ही हो बंधु सखा तुम्ही’, ‘पिया रंगरेज’ और ‘बिग बॉस 16’ में भी नजर आ चुकी हैं।
सुरभि चंदना-करण शर्मा । इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले सितारों की लिस्ट में ‘इश्कबाज’ अभिनेत्री सुरभि चंदना का भी नाम शामिल है। चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से इसी साल जयपुर में शादी रचाई। सुरभि चंदना शो ‘शेरदिल शेरगिल’ और ‘नागिन 5’ में भी काम कर चुकी हैं।
सोनारिका भदौरिया-विकास पाराशर। धार्मिक टीवी शो ‘महादेव’ में काम कर लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया ने बॉयफ्रेंड विकास पाराशर के साथ सात फेरे लिए। अभिनेत्री ने साल की शुरुआत में (18 फरवरी, 2024) को राजस्थान के रणथंभौर में शादी की।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…