कितनी जीबी रैम का लैपटॉप अच्छा होता है? तो आपको बता दें कि 8जीबी से लेकर 16जीबी वाले लैपटॉप सही होते हैं, लेकिन अगर आप ज्यादा परफॉर्मेंस चाहते हैं तो 34GB Laptop को खरीद सकते हैं, जिसके बैस्ट ऑप्शन के बारे में यहां आपको बताया गया हैं। एचपी, एसर, एसस, डेल, लेनोवो जैसे टॉप ब्रांड के ये बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया मल्टीटॉस्किंग कार्य के लिए सबसे अच्छे होते हैं।
ये बेस्ट 34GB लैपटॉप इन इंडिया कम लैगिंग, शॉर्प फ़्रेम रेट, इंस्टैंट बूट-अप और शटडाउन, बेहतर मल्टीटास्किंग और कम लोडिंग समय में भी मदद करता है, जबकि ज्यादा रैम बड़ी से बड़ी फाइल और एप्लिकेशन को संभाल लेता है। इसके अलावा ये बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया लंबी बैटरी लाइफ, पावरफुल प्रोसेसर, पर्याप्त स्टोरेज स्पेस के साथ आते हैं, इसी वजह से भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं।
भारत में एचपी, एसर, एसस, डेल, लेनोवो जैसे टॉप ब्रांड हैं, जो Laptop की एक लंबी रेंज को पेश करते हैं, इसलिए यहां पर सबको समेटा नहीं जा सकता है। लिहाजा आप कुछ चुनिंदा विकल्पों के बारे में यहां पर जानिए।
यह एचपी लैपटॉप 32 जीबी की रैम के साथ आता है, जो कि हर तरह के एप्लिकेशन को संभाल सकता है, वहीं इसके रोम की क्षमता वाले 1Tb है, जिसके साथ आप अपनी बड़ी से बड़ी फाइल को स्टोर कर सकते हैं। यह Top Rated Laptop को इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो दमदार परफॉर्मेंस देने का काम करता है और आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाता है।
इस एचपी लैपटॉप में 59 वॉट हावर की क्षमता वाला बैटरी है, जो एक बार चार्ज होने पर 15 घंटे तक का बैकअप देता है। फीचर्स के रुप में इस बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया को विंडो 11, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, बैकलिट कीबोर्ड, फिंगरप्रिंट रीडर, Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है। HP Laptop Price: 1,29,990 रुपए.
यह एसस लैपटॉप गेमिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है और इस Best 34GB Laptop को गेमिंग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह टॉप रेटेड लैपटॉप AMD Ryzen 7 प्रोसेसर पर संचालित होता है। फास्ट और समूथ परफॉर्मेंस की वजह से यूजर्स ने इस लैपटॉप को टॉप रेटिंड दी हैं।
यह एसर लैपटॉप विंडो 11, एमएस आफिस जैसे फीचर्स के साथ आता है और इसका वजन 2.30 किलो रखा गया है, जो इसे हल्का और कैरी करने के लिए बेहतर बनाता है। इस बेस्ट लैपटॉप इंडिया का डिजाइन काफी आकर्षक है और यह आपको जबरदस्त काम करने का मौका देता है, जिसके कारण आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढती है। यह बेस्ट 32GB लैपटॉप 90 वॉट हॉवर की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो एक बार चार्ज होने पर लंबे समय तक चलने का काम करता है। ASUS Laptop Price: 94,990 रुपए.
यह लेनोवो लैपटॉप भी इस सूची का एक और बड़ा दावेदार है और स्टोरेज के लिए इसे 32 जीबी रैम और 1टीबी एसएसडी के साथ पेश किया जाता है, जिसे 2टीबी तक विस्तार दिया जा सकता है। यह Top Rated Laptop स्टोरेज बड़ी से बड़ी फाइल और एप्लिकेशन को संभाल सकता है। इसके ग्राफिक्स इंटेल आर्क है, जो इसे दमदार स्पीड देने का काम करता है।
यह लेनोवो लैपटॉप आपके लिए लाइफटाइम वैधता के साथ प्री-लोडेड विंडोज 11 होम आता है और इसमें एमएस ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 दिया गया है, जबकि गेमिंग के शौकीनों के लिए एक्सबॉक्स गेमपास अल्टिमेट 3 महीने की मेंबरशिप है। इस बेस्ट 32GB लैपटॉप इन इंडिया को 16 इंच का 2880×1880 रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसका ब्राइटनेस 400 निट्स ग्लॉसी है, जिसके कारण आपको दमदार ब्राइटनेस मिलती है। Lenovo Laptop Price: 1,09,990 रुपए
यह डेल लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है, जो रात के अंधेरे में भी काम करने की अनुमति देता है। ऐसे में अगर आप आप बड़े लेवल को प्रोफेशनल हैं और अपने लिए एक नए लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो यह बेस्ट लैपटॉप इस्तेमाल यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह आई 7 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जिसकी वजह से प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।
यह डेल लैपटॉप भी 32GB की रैम के साथ आता है, जो बड़े एप्लिकेशन को भी संभाल सकता है, जबकि 1TB का रोम बड़ी फाइलों के लिए उपयुक्त है। इस बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया को 55 वॉट हॉवर की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर लंबे समय तक गेमिंग करना सुनिश्चित करता है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है और यह दमदार परफार्मेंस देता है। Dell Laptop Price: 2,01,990 रुपए.
इस एसर लैपटॉप को 90 वॉट हावर की क्षमता वाले बैटरी के साथ पेश किया जाता है, जो एक बार चार्ज होने पर 6 घंटे तक का बैकअप देता है। यह बेस्ट 32GB लैपटॉप इन इंडिया वास्तव में सबसे पावरफुल गेमिंग लैपटॉप है और यह Top Rated Laptop आई9 प्रोसेसर पर संचालित होता है, जो बड़े गेमिंग सेशन के दौरान आपको चिंता करना होगा।
इस एसर लैपटॉप में स्टोरेज के लिए 32GB की रैम है और 512GB का रोम दिया गया है, जो बड़ी से बड़ी फाइल को संभाल है। इसके अलावा यह बेस्ट लैपटॉप इन इंडिया प्रीडेटर हेलिओस नियो 16 अपने डीप ब्लैक एनोडाइज्ड कवर पर लेजरयुक्त एन्क्रिप्टेड कोड को दिखाता है, जो आपको गेमिंग के रहस्यों को सर्च करने, डीकोड करने और उजागर करने के लिए आमंत्रित करता है। इस 32 जीबी रैम लैपटॉप को आप आसानी से अमेज़न पर खरीदे सकते हैं। Acer Laptop Price: 1,64,990 रुपए.
लैपटॉप पर ज्यादा ऑप्शन के लिए यहां अमेजन स्टोर पर विजिट करें.
भारत में एप्पल, लेनोवो, एसर, एसस और माइक्रोसॉफ्ट जैसे कई लैपटॉप ब्रांड हैं, जो अच्छे लैपटॉप पेश करते हैं।
जी हाँ, लेकिन यह लैपटॉप के उपयोग के उद्देश्य पर निर्भर करता है। अगर आप मैटेरियल निर्माण और पेशेवर गेमिंग जैसे क्रिएटिव व्यवसायों में हैं, तो 32 जीबी रैम लैपटॉप के लिए बिल्कुल सही है।
192 जीबी का लैपटॉप अब तक का सबसे ज्यादा रैम साइज वाला लैपटॉप है। इस रैम का इस्तेमाल लेनोवो थिंकपैड P16 जेन 2 में किया गया है, जो निश्चित रूप से इसे Best Gaming Laptop में से एक बनाता है।
बेसिक वेब ब्राउज़िंग और डॉक्यूमेंट निर्माण के लिए आमतौर पर 4GB या 8GB पर्याप्त होता है। हालाँकि फोटो एडिटिंग और स्ट्रीमिंग मीडिया जैसे कार्यों के लिए 16GB RAM का लैपटॉप सही है, जबकि गेमिंग या वीडियो एडिटिंग कार्यो के लिए 32GB का लैपटॉप सही है।
Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए NEWS7EXPRESS उत्तरदायी नहीं है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…