इसलिए नेवी ने रफाल-एम के पूरे ट्रायल लिए और उसके बाद इसे लेने का फैसला किया। इंडियन नेवी के लिए जो 26 रफाल-M लिए जाने हैं जिसमें से 22 सिंगल सीटर होंगे और चार ट्रेनर एयरक्राफ्ट होंगे। अभी नेवी के पास स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत से ऑपरेट करने के लिए मिग-29K फाइटर एयरक्राफ्ट हैं। लेकिन यह पुराने हो रहे हैं। रफाल-एम के लिए प्राइस निगोसिएशन के बाद फिर से संशोधित बिड दी गई है। साथ ही इसमें स्वदेशी वेपन सिस्टम को इंटीग्रेट करने पर भी बात हुई है। अब रक्षा मंत्रालय की फिर से मंजूरी ली जाएगी और फिर सीसीएस (कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी) की मंजूरी की जरूरत होगी। नेवी के पास एयरक्राफ्ट कैरियर से ऑपरेट करने के लिए सीकिंग, चेतक हेलिकॉप्टर, एमएच-60 भी हैं।