Categories: बिज़नेस

Honda Amaze 2024 हुई भारतीय बाजार में लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में होंडा कार्स की ओर से Honda Amaze को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने इस गाड़ी की नई जेनरेशन को देश में लॉन्‍च कर दिया है। इसे किस कीमत पर लाया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। गाड़ी में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुई Honda Amaze 2024

होंडा कार्स की ओर से भारतीय बाजार में नई जेनरेशन की अमेज 2024 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें कंपनी की ओर से कई बड़े बदलावों को किया गया है। गाड़ी का डिजाइन पुरानी जेनरेशन के मुकाबले पूरी तरह से बदला गया है। जिसके बाद यह देखने में काफी बेहतर हो गई है।

कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें एलईडी बाय प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्‍क्रीन, सात इंच टीएफटी टचस्‍क्रीन सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

फ्री मिलेगा Subscription

होंडा की ओर से अमेज 2024 के साथ Subscription को फ्री में दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस सब्‍सक्रिप्‍शन को पांच साल तक उपलब्‍ध करवाया जाएगा। इसमें 37 से ज्‍यादा फीचर्स को दिया जाएगा, जिसे स्‍मार्टवाच कनेक्टिविटी के साथ एक्‍सेस किया जा सकेगा।

मिलेगी बेहतरीन सुरक्षा

होंडा अमेज 2024 में कंपनी की ओर से काफी बेहतरीन सुरक्षा को गाड़ी में ऑफर किया गया है। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्‍यू रिकॉर्डर, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, स्‍पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्‍ड एक्‍सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, वीएसए, ईएलआर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एचएसए, ईबीडी, एबीएस, ईएसएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

होंडा की ओर से नई जेनरेशन अमेज 2024 में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 90 पीएस की पावर और 110 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। होंडा की ओर से अमेज 2024 में दो ट्रांसमिशन के विकल्‍प दिए जाएंगे। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन होगा। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।

Honda Amaze 2024 price in India

होंडा अमेज 2024 को कंपनी की ओर से V, VX और ZX वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। इसकी शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये रखी गई है। इसके मिड वेरिएंट को 9.10 लाख रुपये की  एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। होंडा अमेज 2024 के ZX वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया गया है।

मिलेगी 10 साल की वारंटी

होंडा ने अमेज 2024 को अधिकतम 10 साल तक की वारंटी के साथ लॉन्‍च किया है। स्‍टैंडर्ड वारंटी को तीन साल तक दिया जाएगा। जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में Honda Amaze 2024 को Compact Sedan Car सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस सेगमेंट में Maruti Dzire 2024, Tata Tigor, Hyundai Aura जैसी कारों को ऑफर किया जाता है। ऐसे में इन तीन कारों से ही होंडा की नई अमेज 2024 का सीधा मुकाबला होगा।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago