Categories: खास खबर

NCP ने भी संसद में बनाई दूरी, अडानी मुद्दे पर अकेले पड़े राहुल और कांग्रेस

मुंबई : अडानी मुद्दे पर कांग्रेस एक-एक करके अकेले पड़ती जा रही है। अब शरद पवार की पार्टी ने इस मामले में बढ़ते अलगाव का संकेत दिया है। एनसीपी शरदचंद्र पवार ने कहा कि संसद के समय का ‘बेहतर उपयोग’ होगा अगर वह किसानों और युवाओं के मुद्दों पर चर्चा करे, न कि व्यापारी के साथ संबंधों की। कांग्रेस के इंडिाय गठबंधन सहयोगी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शिवसेना (यूबीटी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) ने अभी तक इस मुद्दे से दूरी बनाए रखी है, केवल कांग्रेस ने संसद में रोजाना विरोध प्रदर्शन किया है।

टीएमसी ने खुले तौर पर कहा है कि उद्योगपति गौतम अडानी पर चर्चा करने से ज्यादा महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। अब शरद पवार के भी कांग्रेस के इस मुद्दे से पल्ला झाड़ने के बाद कांग्रेस पर दबाव बढ़ सकता है और वह अडानी मुद्दे से पीछे हट सकती है।

संसद में भड़के अमोल कोल्हे

शुक्रवार को लोकसभा में संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने पर बहस हुई। शिरूर से एनसीपी शरद पवार के सांसद अमोल कोल्हे ने कहा, ‘संविधान ने संसद को संवैधानिक प्रणाली में प्रमुख स्थान दिया है। दुर्भाग्य से, कई बार हम अनुभव करते हैं कि इसे राजनीतिक युद्ध के मैदान में बदल दिया गया है। व्यक्तिगत टिप्पणियों के कारण संसद को कई बार स्थगित किया जाता है।’

सुप्रिया सुले ने भी दिया अमोल का साथ

अमोल कोल्हे ने कहा, ‘हमें इस बात की ज्यादा चिंता होनी चाहिए कि हमारे किसानों और युवाओं की आवाज यहां उठती है या नहीं, बल्कि एक राजनीतिक नेता का एक कॉरपोरेट के साथ क्या संबंध है, कौन सा नेता किसी के पलायन में कहां गया है, या किस विदेशी नेता ने एक स्थानीय नेता को चंदा दिया है। हम राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, न कि राजनीतिक नारों पर। यह कुछ ऐसा है जिससे सरकार और विपक्ष दोनों को अवगत होना चाहिए।’

अमोल कोल्हे ने इस बारे में भी बात की कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य कैसे मिलना चाहिए और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर कैसे मिलने चाहिए। सांसद सुप्रिया सुले और शरद पवार की बेटी जो कोल्हे के बगल में बैठी थीं, पूरे भाषण के दौरान अपनी सहमति का संकेत देती रहीं।

अजित पवार ने खोले से शरद और अडानी की दोस्ती के राज

एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, शरद पवार के भतीजे ने हाल ही में कहा था कि पांच साल पहले अडानी ने बीजेपी और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र सरकार गठन की बात करवाई थी। यह तब था जब 2019 में महाराष्ट्र चुनावों में गठबंधन की जीत के बाद शिवसेना के एनडीए से बाहर निकलने के बाद अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

टीएमसी ने पहले ही छोड़ दिया था साथ

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को संसद को बाधित करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों को जिम्मेदार ठहराया। बनर्जी ने अडानी मुद्दे पर कांग्रेस के अटकने की आलोचना की थी। उन्होंने कहा, ‘हम यहां कुछ काम करने आए हैं। अडानी मुद्दा ही एकमात्र मुद्दा नहीं है जिसे उठाया जाना है। इतने सारे मुद्दे हैं। हम मुद्दे उठाने की स्थिति में नहीं हैं। कांग्रेस अडानी से जुड़ी हुई है और भाजपा जॉर्ज सोरोस से जुड़ी हुई है। क्या इसका मतलब यह है कि अन्य सभी मुद्दे दूर हो जाएंगे।’

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago