नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चौथी बार अपने 14 विधायकों पर दांव लगाया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित सोमनाथ भारती व अखिलेश पति त्रिपाठी आदि का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।
आम आदमी पार्टी को लेकर इस विधानसभा चुनाव की बात करें तो उसके लिए यह चुनाव अभी तक का सबसे कठिन चुनाव माना जा रहा है। यह चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब आपके प्रमुख वरिष्ठ नेता भ्रष्टाचार के आरोप में महीनों तक जेल में रह कर आए हैं।
आबकारी घोटाला मामले से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले तक में अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया सत्येंद्र जैन और आप नेता संजय सिंह और उनके अन्य सहयोगी भी महीनों तक जेल में रहे हैं। यहां तक कि जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने यह कहकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि अगर जनता उन्हें फिर से मुख्यमंत्री चुनकर भेजेगी तभी वह मुख्यमंत्री बनेंगे।
ऐसी हालत में इस चुनाव में आप संयोजक केजरीवाल की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। हालांकि आप हर मंच से यह बात कहती है कि उनकी नेताओं को झूठे मामले में जेल भेजा गया था, खुद अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया भी जेल भेजे जाने को एक बड़ी साजिश करार देते हैं।
यहां केजरीवाल यह बात भी बार-बार दोहरा चुके हैं कि अगर 55 से कम सीटें आईं तो भारतीय जनता पार्टी उनकी सरकार नहीं बनने देगी। ऐसे में उनका लक्ष्य 55 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में लौटना है।
विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने टिकट बंटवारे में जिस तरह से अपने विधायकों के पहली और दूसरी सूची में काट दिए थे उससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि चौथी सूची और अंतिम सूची में भी आम आदमी पार्टी अपने विधायकों के बड़ी संख्या में टिकट कटेगी, मगर ऐसा इस सूची में नहीं दिखाई दिया। सबसे खास बात यह है कि आप ने अपने 14 विधायकों पर चौथी बार दांव लगाया है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…