Categories: खास खबर

बच्चों को समुद्र में फेंकने के लिए मजबूर हो गए थे माता-पिता, फिर CISF ने…

मुंबई। मुंबई के तट से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल मुंबई के तट पर एक पर्यटक नौका दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद उसमें सवार घबराए माता-पिता अपने बच्चों को समुद्र में फेंकने की तैयारी करने लगे। इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के समुद्री कमांडो की एक टीम ने उन्हें यह आश्वासन देकर रोक लिया कि सभी को बचा लिया जाएगा।

सीआईएसएफ कांस्टेबल अमोल सावंत (36) और उनके दो सहयोगी 18 दिसंबर की दुर्घटना के बाद सबसे पहले वहां पहुंचे। उनकी गश्ती नाव शाम 4 बजे के आसपास मुंबई तट पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची और वो बच्चों सहित सबसे कमजोर लोगों की जान बचाने में जुटे। दोपहर बाद मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप की ओर जाते समय नौसेना की एक नाव पर्यटक नौका – ‘नील कमल’ से टकरा गई, इसमें 14 लोगों की मौत हो गई।

‘यात्री नौका डूब रही है’

सावंत ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम तट से कुछ दूरी पर नियमित गश्त पर थे, तभी हमारे ‘वॉकी-टॉकी’ पर यह जानकारी आई कि एक यात्री नौका डूब रही है। मैंने नौका चालक से तेजी से नौका चलाने को कहा।

सावंत ने आगे कहा, कुछ ही समय में 3-4 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना स्थल को देखकर आश्चर्यचकित थे, लेकिन एक ट्रेनड सैनिक होने के नाते, ‘मैं समझ गया था कि क्या और कैसे करना है। नवी मुंबई स्थित ‘जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी)’ की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ इकाई में तैनात जवान ने कहा, ‘हमने देखा कि लोग अपने बच्चों को समुद्र के पानी में फेंकने के लिए तैयार थे, यह सोचकर कि वे डूबते जहाज से बच जाएंगे। मैंने उनसे कहा कि वे घबराएं नहीं और ऐसा प्रयास न करें।जवान ने आगे कहा, हमने जल्द ही स्थिति को संभाल लिया। जब मैंने देखा कि बच्चे डूबती हुई नौका के अवशेषों से खतरनाक तरीके से लटके हुए हैं, उनके असहाय माता-पिता भी, तो मैंने व मेरे साथियों ने बच्चों को पकड़ लिया और अपनी नाव में ले आए। उन्होंने पहले कोशिश में 6-7 बच्चों को बचाया, उसके बाद महिलाओं और पुरुषों को भी बचाया। हमारी ओर कई हाथ उठे, कुछ चिल्ला रहे थे, कुछ बस उन्हें बचाने की गुहार लगा रहे थे। हम उस दुर्भाग्यपूर्ण नौका पर सवार 50-60 लोगों की मदद करने और उन्हें बचाने में सफल रहे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago