अश्विन की तरह ये 5 भारतीय दिग्गज ले सकते हैं सरप्राइजिंग रिटायरमेंट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के चार टेस्ट अभी तक खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज 2-1 की बराबरी पर है। चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा।

सीरीज के दूसरे टेस्ट में वापसी करने के बाद रोहित ने अपनी बैटिंग पॉजिशन में चेंज किया था। यशस्वी के साथ दूसरे और तीसरे टेस्ट में केएल राहुल ने पारी का आगाज किया था, लेकिन चौथे टेस्ट में रोहित दोबारा ओपनिंग करने आए।

रोहित इस दौरान 5 गेंदों पर महज 3 रन बनाकर चलते बने। दूसरी पारी में रोहित 9 रन बनाकर आउट हुए। सिर्फ रोहित ही नहीं, कोहली भी रन बनाने को संघर्ष करते दिखे। इसके बाद फैंस दोनों दिग्गजों को गुस्से में संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं। उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज होने लगी है।

माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं उन 5 भारतीय दिग्गजों के नाम, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच आर अश्विन की तरह ही सरप्राइजिंग संन्यास ले सकते हैं।

BGT 2024-25 के बीच ये भारतीय दिग्गज ले सकते हैं सरप्राइजिंग रिटायरमेंट

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20I से संन्यास का एलान किया था। 37 साल के रोहित अब जल्द ही टेस्ट से अलविदा कह सकते हैं। वह अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मौजूदा टेस्ट सीरीज में रोहित ने अभी तक 31 रन ही बनाए हैं। ऐसे में ये अटकलें हैं कि रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट सिडनी टेस्ट होगा, जो 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के भी संन्यास को लेकर कशमकश बनी रहती हैं। रोहित की तरह कोहली भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। टी-20 विश्व कप 2024 के बाद सबसे पहले विराट कोहली ने टी20I करियर को अलविदा कहा था। मौजूदा समय में किंग कोहली के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं।

3. इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

36 साल के इशांत शर्मा ने नवंबर 2021 में अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें उन्हें एक सफलता मिली थी। तब से इशांत लगातार टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हर बार सेलेक्टर्स उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में उनकी वापसी नामुमकिन हैं। ये कयास लगाया जा रहा हैं कि BGT 2024-25 के दौरान इशांत शर्मा संन्यास का एलान कर सकते हैं। 

4. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को 2022 में टीम इंडिया से बाहर किया गया था, जिसके बाद उन्होंने वापसी की थी और जून 2023 में आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच खेला था। इसके बाद से पुजारा की टीम में वापसी नहीं हुई। फिलहाल वह कमेंट्री कर रहे हैं, लेकिन ये उम्मीद है कि वह भी अश्विन की तरह सरप्राइजिंग रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं।

5. अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

36 साल के अंजिक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2013 में खेला था और अपना आखिरी वनडे मैच उन्होंने 2018 में खेला था। 2022 में उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया था, लेकिन पुजारा की तरह उन्होंने भी आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के फाइनल के लिए टीम में वापसी की थी, जिसमें उन्होंने बल्ले से रन भी बनाए थे। इसके बाद उन्हें एक और सीरीज खेलने का मौका मिला, लेकिन उसके बाद से उन्हें कोई मौका नहीं मिला। ऐसे में अश्विन की तरह रहाणे भी अचानक संन्यास ले सकते हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago