मेरठ। टीपीनगर के नई बस्ती लल्लापुरा में एसजी के नकली ग्लव्स (दस्ताने) बनाने वाली विकास स्पोर्ट्स फैक्ट्री पकड़ी। छापामारी के दाैरान यहां पर पूरी टीम दस्ताने तैयार कर रही थी। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर दो लाख की कीमत का माल जब्त कर लिया।
कोलकाता, हैदराबाद और विशाखापट्टनम समेत कई बड़े शहरों में इसकी सप्लाई दी जा रही थी। ऑनलाइन भी इसकी बिक्री की जा रही थी। बाजार में आ रहे एसजी के नकली माल पर दो महीने से कंपनी की टीम काम कर रही थी।
ब्रांड एंड प्रोटेक्टर्स के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसजी कंपनी उनकी क्लाइंट हैं। कंपनी को काफी समय से नकली दस्ताने बाजार में बेचने की सूचना मिल रही थीं। कोलकाता, हैदराबाद और विशाखापट्टनम से उनके ऑर्डर भी कम हो गए थे।
दरअसल, कंपनी की तरफ से असली दस्ताने की कीमत 1400 रुपये वसूली जाती है, जबकि नकली दस्ताने पांच से साढ़े पांच सौ तक बेचे जा रहे थे। कोलकाता के दुकानदारों से कंपनी ने संपर्क किया। उसके बाद पता चला कि मेरठ से अजीत कुमार उन्हें सप्लाई दे रहा है। इसके बाद ट्रांसपोर्ट से अजीत कुमार की जानकारी ली गई।
शनिवार को कंपनी की टीम ने टीपीनगर पुलिस को साथ लेकर नई बस्ती लल्लापुरा में विकास स्पोर्ट्स में छापा मारा। वहां पर अंदर बड़ी संख्या में कारीगर काम कर रहे थे। मौके से करीब दो लाख कीमत के नकली दस्ताने भी बरामद किए गए।
सभी सामान बरामद करने के साथ-साथ फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर टीम नई मंडी पुलिस चौकी पर ले आई है। यहां पर संजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। साथ ही उसका माल जब्तीकरण की कार्रवाई पूरी की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
नई बस्ती लल्लापुरा निवासी संदीप पिछले दो साल से एसजी के नकली दस्ताने बनाकर बाजार में उतार चुका है। मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा चेन्नई और विशाखापट्टनम तक नकली माल की सप्लाई कम रेट पर दे रहा था।
नकली सप्लाई के चलते असली माल की खपत कम हो गई थी। तब एसजी कंपनी ने ब्रांड एंड प्रोटेक्टर्स कंपनी को हायर कर जांच कराई। उससे पहले भी कंपनी तीन बार एसजी के नकली सामान पकड़ चुकी है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…