BPSC परीक्षा के सहारे बिहार में राजनीति चमकाने का खेल तेज

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इस वजह से राजनीतिक दल एकाएक जाग गए है और अपनी राजनीति को धार देने के लिए हर मुद्दों को हवा दे रहे हैं, जिससे उनकी राजनीति चमक सके। बिहार में नीतीश कुमार सीएम है और बीजेपी को समर्थन दे रही है।

हालांकि बीजेपी चाहती है नीतीश की जगह उनका सीएम हो। इस वजह से समय-समय पर बीजेपी अपने सीएम का राग अलापती रहती है। हालांकि नीतीश कुमार इस सब चीजों से ब्रेफ्रिक है और राज्य का दौरा कर अपनी दावेदार को मजबूत कर रहे हैं।

दूसरी तरफ तेजस्वी यादव इस बार मजबूती से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को सीट बंटवारे को लेकर भी संदेश दे डाला है। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। वहीं  प्रशांत किशोर भी अपनी पार्टी बनाकर बीजेपी पर हमलावर है।

दरअसल बिहार में इस वक़्त BPSC परीक्षा को लेकर बवाल हो रहा है। दरअसल बीते साल 13 दिसंबर को 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। राजधानी पटना के एक सेंटर बापू परीक्षा परिसर का एग्जाम रद्द हुआ था. उसके बाद से नाराज अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग की।

अब इसी मामले को लेकर बिहार में राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है। चुनाव को देखते हुए राज्य में राजनीतिक चमकाने का खेल भी तेज हो गया है।

जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर भी पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। आज उनके अनशन का 11वां दिन है। प्रशांत किशोर इस अनशन के सहारे जनता के दिल में उतरना चाहते हैं और केजरीवाल की तरह अपनी पार्टी को बिहार में एक अलग पहचान दिलाने में जुट गए है। वो खुलेतौर नीतीश कुमार को चुनौती दे रहे हैं और दूसरी तरफ उनके आंदोलन को कमजोर करने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।

इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने BPSC पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आज बिहार बंद का आह्वान किया है। BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने 3 जनवरी को भी चक्का जाम किया था, इस दौरान पटना में पैसेंजर ट्रेनें रोकी गई थीं। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे के सहारे अपनी राजनीती को और मजबूत करना चाहते है।
इससे पहले अन्य राजनीति दल भी इस मुद्दे के सहारे अपनी राजनीति को चमकाने का काम कर चुके हैं। बता दे कि 22 दिसम्बर को बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव शनिवार रात 10 बजे के करीब पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे और उनको अपना समर्थन दिया था।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago