Categories: खास खबर

पंजाब में धड़ल्ले से ईसाई धर्म अपना रहे लोग, चौंका देगी रिपोर्ट

अमृतसर। पंजाब में मतांतरण ने तीव्र गति प्राप्त कर ली है। केवल दो वर्षों में ही तीन लाख 50 हजार अधिक लोग अपना मतांतरण करवाकर ईसाई बन चुके हैं।

शहरों की तुलना में गांवों में मतांतरण दिन दूनी-रात चौगुनी गति से बढ़ रहा है। इस तीव्र मतांतरण के पीछे हैं प्रभु यीसू के चमत्कार से दुख निवारण का नुस्खा व मुफ्त की रेवड़ियां। यह दावा सिख स्कॉलर एवं रिसर्चर पीएचडी डॉ. रणबीर सिंह ने एक सर्वे के आधार पर किया है।

वर्ष 2023-24 में डेढ़ लाख लोग मतांतरित हुए तो वर्ष 2024-25 के अंत तक दो लाख लोगों ने अपना धर्म बदल लिया। वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार पंजाब की कुल जनसंख्या 2.77 करोड़ में से 1.26 प्रतिशत ईसाई समुदाय से थे यानी 3.50 लाख लोग इस समुदाय से थे।

जिला तरनतारन में 2011 में ईसाई समुदाय की जनसंख्या 6,137 थी जो वर्ष 2021 में बढ़कर 12,436 हो गई यानि दस वर्षों में 102 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।अकेले गुरदासपुर जिले की बात करें तो पिछले पांच वर्षों में इस समुदाय की जनसंख्या में चार लाख से अधिक की वृद्धि हुई है। डॉ. रणबीर ने बताया कि मतांतरण के लिए ईसाई समुदाय को अमेरिका, पाकिस्तान व अन्य मुल्कों से फंडिंग हो रही है।

उन्होंने बताया कि बदलते दौर में विभिन्न प्रलोभन देकर मतांतरण करने का तरीका बदल गया है। सबसे पहले हिंदू, सिख अथवा मुसलमान समुदाय के लोगों तक पहुंच करके उन्हें चर्च तक लाया जाता है। उन्हें प्रभु यीसू के चमत्कार से समस्याओं का निवारण करने का विश्वास दिलाया जाता है।

बच्चों को मिलती है फ्री शिक्षा

प्रार्थना सभा व अन्य माध्यमों से चर्च तक लाने के बाद जरूरतमंदों से कहा जाता है कि वे अपनी-अपनी समस्याएं अथवा दुख-तकलीफें लिखकर एक लिफाफे डालकर चर्च की पेटिका में डाल दें। तकलीफों का विवरण हासिल होने के बाद फरियादी की हर एक तकलीफ का बारीकी से अध्ययन किया जाता है।जिन गांवों अथवा क्षेत्र से समस्याएं ज्यादा प्राप्त होती हैं, उन गांवों को पास्टर द्वारा गोद ले लिया जाता है। गोद लेने के बाद एक-एक व्यक्ति की समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाती है। जिस व्यक्ति के बच्चों को फ्री शिक्षा दिलानी होती है, उन्हें स्कूलों में फ्री दाखिला दिलाया जाता है।जिसे आर्थिक मदद की जरूरत होती है, उसे मासिक आर्थिक मदद की जाती है। उनके स्वजनों के आर्थिक समस्याओं का बीडा पास्टर उठाते हैं। इसी तरह, कपड़ा, राशन व नकदी भी हर माह प्रदान की जाती है। 

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago