Categories: देश

कांग्रेस Vs आप’, जानें दोनों पार्टियों की ‘फ्री बिजली योजना’ में क्या है अंतर?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को घेर रही है और उससे सवाल पूछ रही है। दिल्ली चुनाव के संबंध में कांग्रेस पार्टी ने जिन योजनाओं का ऐलान किया है, उनके बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस से बात की और आम आदमी पार्टी की सरकार को फ्री बिजली योजना के मुद्दे पर घेरा।

कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि अगर दिल्ली में उसकी सरकार बनी तो वह जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देगी। इस समय आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की फ्री बिजली योजना में काफी अंतर है। दोनों पार्टियों की फ्री बिजली योजना में क्या अंतर है, आइए समझने की कोशिश करते हैं।

कांग्रेस की 300 यूनिट फ्री बिजली योजना क्या है?

कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि अंतर को समझाया और आम आदमी पार्टी की फ्री बिजली योजना को धोखा करार दिया। पवन खेड़ा ने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री योजना को समझिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की योजना में 300 यूनिट बिजली मुफ्त रहेगी। यानी 301 यूनिट हो जाने का मतलब यह नहीं है कि आपको 301 यूनिट का बिल देना पड़ेगा। आपको सिर्फ 300 यूनिट के ऊपर खपत की गई बिजली का बिल ही देना होगा। AAP की सरकार में जो योजना चल रही है, यह वैसा धोखा नहीं होगा।

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड’ की ग्राहक सेवा टीम ने बताया कि दिल्ली की मौजूदा सरकार दिल्ली वासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। यानी 200 यूनिट तक अगर आपका बिल आता है तो आपको कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। अगर 201 यूनिट से 400 यूनिट के बीच आपकी खपत होती है तो आपका पूरा बिल बनेगा, प्रति यूनिट 4.50 रुपये के हिसाब से चार्ज किया जाता है और पूरे बिल पर आपको सिर्फ 800 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। अगर 401 यूनिट से 800 यूनिट के बीच खपत होती है तो आपका 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल बनता है, और आपको पूरा बिल भरना पड़ता है, कोई सब्सिडी भी नहीं दी जाती है।

AAP से कैसे अलग है कांग्रेस की फ्री बिजली योजना?

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि दिल्ली में अगर उसकी सरकार बनी तो वह 300 यूनिट बिजली फ्री देगी। 300 यूनिट से जो भी यूनिट एक्सट्रा आएगा सिर्फ उसी का आपको बिल भरना पड़ेगा। मतलब यह है कि अगर 310 यूनिट की खपत अगर आपने की तो आपको सिर्फ 10 यूनिट का ही बिल चुकान होगा। बाकी 300 यूनिट बिजली बिल का आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा, जबकि AAP की मौजूदा फ्री बिजली योजना में ऐसी सुविधा नहीं है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago