Categories: खास खबर

अबतक बरामद हुए 19 नक्सलियों के शव, 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें अबतक 19 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि इस मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर हो गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और माना जा रहा है कि कुछ और शव बरामद हो सकते हैं। इस दौरान नक्सली लगातार सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर रहे हैं।

मुठभेड़ की शुरुआत

बता दें कि सोमवार शाम सुरक्षाबलों ने मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान 19 नक्सलियों के शव बरामद हुए। इनमें से कई नक्सली महत्वपूर्ण नेता थे। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य गुड्डू शामिल हैं। मनोज पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था वहीं गुड्डू पर 25 लाख रुपये का इनाम था। मनोज ओडिशा राज्य का प्रमुख भी था।

इसके अलावा केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती जो 1 करोड़ रुपये का इनामी था भी मारा गया। मारे गए नक्सलियों में महिला नक्सली भी शामिल हैं। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

हथियारों की बरामदगी

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एसएलआर राइफल और ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

सर्च ऑपरेशन में कई बल शामिल

सोमवार की मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के लिए विभिन्न सुरक्षाबलों की टीमों को रवाना किया गया था जिसमें E30, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 और 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी शामिल थी।

पहले दिन दो नक्सली मारे गए

सोमवार को शुरू हुए इस ऑपरेशन के पहले दिन सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हो गया था जिसे गंभीर हालत में रायपुर एयरलिफ्ट किया गया था। घायल जवान की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ से मौके पर तीन आईईडी और एक स्वचालित राइफल भी बरामद की गई थी।

संयुक्त ऑपरेशन

यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमाओं पर संयुक्त ऑपरेशन के तहत हुई। ऑपरेशन में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें ओडिशा पुलिस की 3, छत्तीसगढ़ पुलिस की 2 और सीआरपीएफ की 5 टीमें शामिल थीं। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को ड्रोन की मदद से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिली।

ऑपरेशन की स्थिति

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी। शाम तक ऑपरेशन जारी रहा और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मूवमेंट का अनुमान लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया।

बता दें कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मिली है क्योंकि कई महत्वपूर्ण नक्सली नेता ढेर हुए हैं। सर्च ऑपरेशन को लेकर अब भी जानकारी जुटाई जा रही है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago