Categories: खास खबर

देश में कोरोना के आए 6767 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 3867

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 31 हजार 977 के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक आए नए मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,868 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 147 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3867 तक पहुंच गई है। रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 73,560 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2657 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 54,441 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कल सबसे ज्यादा संक्रमित बढ़े

आज ओडिशा में 67, राजस्थान में 47 और असम में 4 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बीते 24 घंटे में 439 संक्रमित और बढ़े हैं, लेकिन ये किन राज्यों से हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पहले शनिवार को संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड 6 हजार 661 की बढ़ोतरी हुई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 31 हजार 868 संक्रमित हैं। इसमें से 73 हजार 560 का इलाज चल रहा है, 54 हजार 440 ठीक हुए हैं और 3867 की मौत हुई है।

अपडेट्स…

  • पंजाब के जालंधर में कुछ प्रवासी मजदूर अपने गांव जाने के लिए रजिस्ट्रेशन के इंतजार में 5 दिन से फ्लाईओवर के नीचे बैठे हैं। उनका कहना है कि उन्हें यहां खाना-पानी तक नहीं मिल रहा।
  • ओडिशा में एक महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। यह ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से ओडिशा के बलांगिर जा रही थी। ट्रेन बलांगिर पहुंची तो महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया। बच्चा और मां स्वस्थ हैं।
  • कर्नाटक के कलबुर्गी में आज टोटल लॉकडाउन है। यहां मेडिकल छोड़कर बाकी सभी दुकानें सोमवार सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगी। राज्य में 1950 से ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। अकेले कलबुर्गी में ही 136 मरीज हैं।
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वेटिंग रूम में एक सीट के बाद अगली सीट पर क्रॉस लगा दिया गया है, ताकि लोग उस पर न बैठें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता रहे।

5 दिन जब सबसे ज्यादा मामले

तारीख केस
23 मई 6661
22 मई 6570
19 मई 6154
21 मई 6025
20 मई 5547

 

5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6371: यहां शनिवार को 201 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंदौर में सबसे ज्यादा 83 मरीज मिले। भोपाल में 38, उज्जैन में 27 मामले सामने आए। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 2933 हो गई है, जबकि भोपाल में 1191 मरीज हो गए हैं।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 47190: यहां शनिवार को 2608 नए मरीज मिले, जबकि 60 लोगों की मौत हुई। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1577 पहुंच गया है। वहीं, शनिवार को 821 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक राज्य में 13 हजार 404 संक्रमित ठीक हुए हैं।
यह तस्वीर मुंबई की गिरगांव चौपाटी की है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे ये प्रवासी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 6017: यहां शनिवार को जारी रिपोर्ट में 282 नए कोरोनावायरस संक्रमित सामने आए हैं। जौनपुर में 43 नए मरीज मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या 91 हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों में 1361 प्रवासी मजदूर हैं। अब तक 3406 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह तस्वीर प्रयागराज स्टेशन की है। ये प्रवासी स्पेशल ट्रेन से ग्वालियर से यहां पहुंचे हैं और बस से अपने गांव जाने के लिए रजिस्ट्रेशन किए जाने का इंतजार कर रहे हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित- 6742: यहां शनिवार को संक्रमण के 248 मामले आए। इनमें जोधपुर में 26, जयपुर में 22, पाली में 19, नागौर में 40 मरीज मिले। यहां शनिवार को 7 लोगों की मौत हुई और 15 मरीज ठीक हुए।
  • दिल्ली, संक्रमित- 12910: यहां शनिवार को 591 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 370 ठीक हुए और 23 की मौत हो गई। अब तक यहां 6267 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 6412 का इलाज चल रहा है।
यह तस्वीर नई दिल्ली की है। यहां लॉकडाउन के बावजूद ईद से एक दिन पहले शनिवार को खरीदारी करने के लिए बाजार में लोगों की खासी भीड़ी रही।
  • बिहार, संक्रमित- 2394: यहां शनिवार को 228 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पंजाब को पीछे छोड़कर बिहार टॉप-10 कोरोना प्रभावित राज्यों में शामिल हो गया है। पंजाब में 2029 संक्रमित हैं।
राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार है-
अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 2757(+48), अरुणाचल प्रदेश-1, असम- 329(+68), बिहार- 2380(+203), चंडीगढ़-225(+7), छत्तीसगढ़- 214 (+42), दिल्ली- 12,910 (+591), दादरा नगर हवेली- 2(+1), गोवा -55(+1), गुजरात- 13,664 (+396), हरियाणा-1131 (+64), हिमाचल प्रदेश- 185 (+17), झारखंड- 350 (+42), कर्नाटक- 1959 (+216), केरल -795(+63), मध्यप्रदेश- 6371 (+201), महाराष्ट्र- 47,190 (+2608), मणिपुर-29(+3), मिजोरम-1, मेघालय-14, ओडिशा- 1269(+ 80), पुदुचेरी-26, पंजाब- 2069 (+16), राजस्थान- 6742(+248), तमिलनाडु- 15,502(+759), तेलंगाना- 1813(+ 52), त्रिपुरा-189(+13), जम्मू-कश्मीर-1569(+80), लद्दाख-49(+5), उत्तरप्रदेश में 6017(+302), उत्तराखंड -244(+91), पश्चिम बंगाल-3459 (+127) मामले की पुष्टि हो चुकी है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago