अयोध्या में राम मंदिर परिसर में भीड़ के बीच उड़ रहे ड्रोन को मार गिराया गया है। रविवार शाम गेट नंबर-3 पर ड्रोन उड़ता हुआ पहुंच गया था। उस वक्त रामलला के दर्शन के लिए जबरदस्त भीड़ थी।
एंटी-ड्रोन सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए। बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया। ड्रोन कैमरे की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस को शक है कि यह भगदड़ मचाने की साजिश हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन कैमरा उड़ाने वाले की तलाश में खुफिया एजेंसियां जुट गई हैं।
यह तस्वीर रामपथ की है। इस वक्त रामलला के दर्शन के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है।
दरोगा ने कराई FIR, कहा- भगदड़ मचाने की साजिश थी कटरा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने थाना राम जन्मभूमि में मामला दर्ज किया है। इसमें कहा गया है कि 17 फरवरी को शाम 7 बजे श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अंदर गेट नंबर-3 (ड्यूटी पॉइंट) पर ड्रोन उड़ता हुआ पहुंच गया।
उस वक्त महाकुंभ से आए श्रद्धालुओं की वजह से राम मंदिर में भारी भीड़ थी। एंटी-ड्रोन सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद ड्रोन कैमरे को बम स्क्वायड टीम ने चेक किया। ऐसा लग रहा है कि मंदिर में भगदड़ मचाने की साजिश थी, जिससे भारी संख्या में जनहानि हो सकती थी।
2.5km रेडियस में उड़े ड्रोन को खींच लेता है एंटी-ड्रोन सिस्टम CO अयोध्या आशुतोष तिवारी का कहना है- ड्रोन आसपास के किसी शादी समारोह से जुड़ा हो सकता है। राम मंदिर का एंटी-ड्रोन सिस्टम ढाई किलोमीटर के रेडियस में कोई भी उड़ता हुआ ड्रोन अपनी तरफ खींच लेता है। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है।
तस्वीर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय की है। अयोध्या में 4 बुलेट प्रूफ बख्तरबंद गाड़ियां में UP ATS के तकरीबन 100 कमांडो तैनात रहे।
राम मंदिर परिसर में ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं श्रीराम जन्मभूमि परिसर और मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF यानी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हाथों में हैं। मंदिर की सुरक्षा में 200 जवान तैनात हैं। इसके अलावा मंदिर अयोध्या में राम मंदिर के शिखर के ऊपर से विमान उड़ाने की परमिशन नहीं है। राम मंदिर में ड्रोन कैमरे उड़ाने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है।
अयोध्या में NSG हब बनाने की तैयारी
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से हर दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मंदिर पर आतंकी हमले को लेकर धमकियां भी मिलती रहती हैं। ऐसे में अयोध्या की सुरक्षा को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए यहां NSG का हब बनाने की तैयारी है।
NSG यूनिट विशेष हथियार (स्पेशलाइज्ड वेपन) और एंटी ड्रोन तकनीक से लैस होगी।श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 11 करोड़ की लागत से इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। इस भवन में पुलिस, CRPF, SSF और खुफिया संगठनों के बैठने की व्यवस्था होगी।
मंदिर को बम से उड़ाने की धमकियां भी मिल चुकी हैं
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…